दिल्ली मेट्रो को भारत की राजधानी दिल्ली की लाइफलाइन कहा जाता है क्योंकि मेट्रो दिल्ली के लोगों के वरदान है. इस मेट्रो ट्रेन से कई लाख लोग सफर करते हैं और ये सफ़र काफी आरामदायक और सरल है लेकिन कई बार ऐसा हुआ है कि जिसकी वजह से दिल्ली मेट्रो चर्चा का विषय रही है. दरअसल, मेट्रो में लोगों की सुविधा के लिए कई सारे नियम बनाए गये हैं पर कई लोग इन नियमों की धज्जियां उड़ते हुए देखे गये हैं और अभी तक कई सारे ऐसे मामले हैं जब दिल्ली मेट्रो चर्चा का विषय रही है.
Also Read- VIDEO: एक बुजुर्ग दंपति के साथ DSP संतोष पटेल ने जो किया दिल छू गया.
बिकिनी जैसे कपड़े पहने एक लड़की हुई वायरल
सबसे पहले दिल्ली मेट्रो का हालिया केस जब एक लड़की ब्रालेट और शॉर्ट स्कर्ट पहनकर मेट्रो में ट्रैवल करती दिख रही है. लड़की का कहना है वो कई महीनों से ऐसा कर रही है.
दिल्ली मेट्रो में वायरल हुई इस लड़की का नाम रिदम चनाना है जो 19 साल की है. वहीं ऐसे कपड़े पहनने को लेकर रिदम ने कहा है कि वह जो चाहेगी वही करेगी, इसकी उसे आजादी है. वहीं ये लड़की इस समय अपनी मेट्रो की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के कारण चर्चा में बनी हुई है तो वहीं दिल्ली मेट्रो भी इस लड़की की वजह से चर्चा में आ गयी है वहीं इस मामले को लेकर दिल्ली मेट्रो ने बयान जारी कर कहा, ‘डीएमआरसी अपने यात्रियों से सभी तरह के सामाजिक शिष्टाचार और प्रोटोकॉल का पालन करने की अपेक्षा करता है, जो समाज में स्वीकार्य हैं. यात्रियों को किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं होना चाहिए या कोई ऐसी ड्रेस नहीं पहननी चाहिए जो अन्य यात्रियों की संवेदनाओं को संवेदनाओं को ठेस पहुंचाए. डीएमआरसी के संचालन और रखरखाव अधिनियम एक्ट में धारा-59 के तहत अभद्रता को दंडनीय अपराध माना गया है. हम सभी यात्रियों से अपील करते हैं कि मेट्रो में यात्रा करते समय मर्यादा बनाए रखें.’
मेट्रो में किस करता नजर आया कपल
इसी के साथ मेट्रो का एक कपल का वीडियो भी खूब चर्चा में रहा. ये कपल गेट के पास खड़े होकर किस करता दिख रहा है. नियमों के मुताबिक जहाँ मेट्रो में वीडियोग्राफी करने पर प्रतिबंध है तो वहीं मेट्रो को निशाने पर लेकर लोग कह रहे हैं कि पब्लिक प्लेस पर इस तरह की गतिविधि करने से लोगों को बचना चाहिए. इस तरह की हरकत के लिए कोई एक्शन लिया जाना चाहिए.
पेपर स्प्रे वाली दो महिलाएं की हुई लड़ाई
वहीं दिल्ली मेट्रो में पेपर स्प्रे वाला दो महिलाएं का विडियो भी खूब चर्चा में रहा. सोशल मीडिया पर वायरल हुई विडियो के अनुसार, पहले ये महिला आपस में गाली गलोज करती नजर आई. इसके बाद लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि इनमें से एक महिला दूसरी पर पेपर स्प्रे से हमला करने धमकी दे दी.
इसे बीजेपी नेता तजिंदर सिंह बग्गा ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. लाल कपड़ों वाली महिला धमकी देती है कि अगर उसे उकसाया गया तो वो पेपर स्प्रे से हमला कर देगी. फिर ये लड़की हाथापाई करती है और वाकई में स्प्रे कर देती है. जिससे मेट्रो में मौजूद बाकी लोग भी खांसने लगते हैं और इस वजह से दिल्ली मेट्रो खूब चर्चा में रही.
मेट्रो में मनाई गयी रिबन कटिंग सेरेमनी
इसी के साथ दिल्ली मेट्रो में रिबन कटिंग सेरेमनी भी खूब चर्चा में रही. दिल्ली मेट्रो में रिबन कटिंग सेरेमनी की वायरल हुई विडियो के अनुसार, मेट्रो जैसे ही किसी स्टेशन पर रुकती है, तभी दो लड़के कैंची लेकर दरवाजे की तरफ जाते हैं. यहां उन्होंने पहले से रिबन बांधा हुआ है. वह अंदर आने वाले यात्रियों को रिबन काटने को कहते हैं. ये लोग भी हंसते हुए रिबन काटते हैं और मेट्रो में एंटर होते हैं.
इस दौरान वीडियो में गाना भी प्ले हो रहा होता है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, ‘मेट्रो में कैंची कहां से आई ये बताओ पहले. वहीं इस मेट्रो में कैंची ले जाने की इजाजत ही नहीं है.
मेट्रो में कपल का हुआ था झगड़ा
इसी के साथ दिल्ली मेट्रो में एक कपल की लड़ाई का विडियो भी समाने आया और इस विडियो में पहले लड़की लड़के को पीटती है.
वो कुछ देर बाद चांटा भी मार देती है. फिर लड़का भी लड़की को चांटा मारता है. इस झगड़े के दौरान आसपास मौजूद लोग कपल को देख रहे होते हैं. ट्रेन के स्टेशन पर रुकते ही दोनों उससे उतर जाते हैं. वहीं इस वायरल विडियो के कारण दिल्ली मेट्रो खूब चर्चा में रही.
Also Read- उर्फी जावेद 2.0: दिल्ली की इस वायरल गर्ल के बारे में जानिए सबकुछ.