VIDEO: एक बुजुर्ग दंपति के साथ DSP संतोष पटेल ने जो किया दिल छू गया

By Awanish Tiwari | Posted on 9th Mar 2023 | वायरल खबरें
Santosh Patel Viral video

कर्म किए जा और जिए जा, दुनिया सलाम भी करेगी और झुकेगी भी’, मध्य प्रदेश पुलिस में तैनात डीएसपी संतोष पटेल (DSP Santosh Patel) का सफर कुछ ऐसा ही रहा है. भले ही उनका सफर काफी कठिन रहा रहा है लेकिन उनकी मंजिल उतनी ही खूबसूरत है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुई थी, जिसमें वो वर्दी में ही अपनी मां के साथ खेत में बैठे नजर रहे थे. हालांकि, संतोष पटेल सिर्फ सोशल मीडिया पर बहुत चर्चित हैं बल्कि अब तक वह जहां भी पोस्टेड रहे हैं, वहां की जनता के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं. इसी बीच उनकी एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे उन्होंने स्वयं अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर किया है.

और पढ़ें: ‘शराब घोटाला, शिक्षा घोटाला, बस घोटाला...’, इन सब के बावजूद दूध के धुले हैं केजरीवाल

होली मनाने का यह स्टाइल काफी पसंद आया

दरअसल, डीएसपी संतोष पटेल (Santosh Patel new video) ने एक बुजुर्ग दंपति की मदद की और बदले में वो बुजुर्ग महिला उन्हें किराए के रुप में 10 रुपये का नोट और 10 का सिक्का थमाते दिखी. संतोष कुमार ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, होली के दिन वाहन नहीं चलते और एक बुजुर्ग दंपति हाइवे किनारे पैदल जा रहा था, बारिश में ओले गिरे रहे थे. इंसान होने के नाते जो फर्ज बनता था निभाने का प्रयास किया. जब माँ जी ने धोती के छोर से एक 10 का नोट और 10 का सिक्का किराए के रुप में देना चाहा तो हमने मिठाई ख़िलाई। जब माँ जी 20 रुपये छोर में बांद रही थी और दुआयें दे रही थी तब ऐसा लगा कि हमारे लिए यही है #HappyHoli.’

उन्होंने आगे लिखा, आज महिला दिवस (8 मार्च) भी है। महिला को अंग्रेजी में Women कहते हैं जिसे कमजोर विचारधारा वाले लोग #weakness Of Men अर्थात् आदमी का कमजोर पक्ष है महिला बोलते हैं. मेरे अनुसार #Women का मतलब #Wings Of Men अर्थात् आदमी के पंख होती है महिला. पक्षी हो या हेलीकॉप्टर, पंखों के दम पर ही आसमान में उड़ान भरते हैं, जिनके पीछे किसी सशक्त महिला का हाथ हो वही लोग महान बनते हैं.

संतोष पटेल ने लिखा, भारतीय नारी की खासियत होती है कि उनमें ऐब नहीं होते। कभी भी गाँजा पीते, तम्बाखू मलते, बीड़ी जलाते, नशा करते नहीं देखा होगा, सिर्फ परिवार समाज के संस्कारों को संजो कर रखते हुए देखा होगा..ऐसी माँ, बहन, बेटी को प्रणाम करता हूँ. मध्यप्रदेश पुलिस आपकी सुरक्षा में...

 

साइकिल से दुल्हनिया लाए थे संतोष कुमार

संतोष पटेल की यह वीडियो सोशल मीडिया (Santosh Patel viral video) पर जमकर वायरल हो रही है और लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. ध्यान देने योग्य है कि संतोष पटेल मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले हैं. वह सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए अपनी सक्सेस स्टोरी और जिंदगी की कहानियां शेयर करते रहते हैं.

बता दें कि संतोष पटेल की शादी (Santosh Patel success story) भी काफी चर्चा में रही थी. उनकी शादी बुंदेली परंपरा के अनुसार हुई थी. शादी के समय देवी पूजन के लिए वो अपनी दुल्हनिया को साइकिल पर बिठाकर निकले थे. मंदिर में देवी पूजन करने के बाद उन्होंने अपने दादा-दादी के चबूतरे पर जाकर माथा टेका था. उनकी शादी और साइकिल पर दुल्हन की विदाई काफी चर्चा में रही थी

और पढ़ें: ‘शैतान हिंदू’: पीएम मोदी के खिलाफ पाकिस्तानी जहर का ‘पोस्टमार्टम’

Awanish  Tiwari
Awanish Tiwari
अवनीश एक समर्पित लेखक है जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करतें है। इन्हें इतिहास, पॉलिटिक्स, विदेश और देश की खबरों पर अच्छी पकड़ हैं। अवनीश को वेब और टीवी का कुल मिलाकर 4 वर्षों का अनुभव है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.