छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक गाय चर्चा का विषय बनी हुई है और इस गाय के चर्चा में रहने की वजह दुकान के मालिक के साथ उसका अटूट रिश्ता है. दरअसल, रायपुर में एक गाय एक दुकान में आती है उसके बाद वहां पर बैठती है वहीं यहां का मालिक इस गाय को भागने के बजाय उसे प्यार करता है साथ ही लोग इस गाय के साथ सेल्फी भी क्लिक करते हैं. जिसकी वजह से ये गाय इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है.
Also Read- पैसा डबल करने के लिए ये ‘स्कीम’ है सबसे बेस्ट!.
शोरूम में रोजाना आती है गाय चंद्रमणि
जानकारी के अनुसार, ये कहानी पद्म डाकलिया और चंद्रमणि नाम की एक गाय की है. रायपुर में वह पंडरी कपड़ा मार्केट में एक शोरूम के मालिक पद्म के यहां रोजाना एक गाय आती है. जिसे ये प्यार से चंद्रमणि कहकर पुकारते हैं. वहीं ये गाय खुद ही शोरूम का दरवाजा खोलती है. बड़े ही आराम से अंदर आती है. दुकान मालिक को ढूंढती है और उसके बाद खुद ही गद्दे के ऊपर चढ़कर बैठ जाती है. वहीं इस दौरान दुकान का मालिक इस गाय को बड़े प्यार से सहलाता है साथ ही उसे यहां पर भोजन भी कराता है.
2016 में पहली बार दुकान में आई थी गाय
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शॉप के मालिक पद्म डाकलिया ने बताया कि साल 2016 में धनतेरस के दिन ये गाय चंद्रमणि उनकी दुकान के अंदर घुस गई और इस दौरान मेरे वर्कर उसे भगाने लगे लेकिन मैंने मना कर दिया. मैंने गाय के आगमन को ईश्वर का शुभ संकेत समझा और उसे प्रसाद खिलाया. तब से लेकर अब तक वो रोज दोपहर शॉप के अंदर आकर बैठती है.
वहीं उन्होंने ये भी बताया कि कभी-कभी कपड़े खरीदने आए कस्टमर जब ये नजारा देखतें है तो उन्हें आश्चर्य होता है. लेकिन रोजाना चंद्रमणि के आने से लोग उसे पहचानने लगे हैं. वहीं उन्होंने ये भी बताया कि गाय बड़े ही आराम से गद्दे में घण्टों बैठे रहती है. कई कस्टमर गाय को इस तरह गद्दे में बैठे देखकर उसके साथ सेल्फी भी लेते हैं.
पद्म डाकलिया करते हैं गौ सेवा
पद्म डाकलिया बीते कई सालों से रोज अपने हाथों से एपल खिलाते आ रहे हैं. जिसे देखकर आसपास के व्यापारी इसे एपल गाय के नाम से जानते हैं. वे भी इसे सेब खिलाते रहते हैं. उनका कहना है कि ये संबंध एक मां और बेटे के समान बना हुआ है. इसी के साथ व्यापारी पद्म ने बताया की खैरागढ़ में उनका मनोहर गौशाला नाम का एक ट्रस्ट भी है. जो गायों की सेवा करता है. यहां से बीते सालों में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गौ से जुड़े प्रोडक्ट भेजे गए हैं. यहां गायों के लिए मेडिकल फैसिलिटी की व्यवस्था है.
Also Read- इतने कम समय में कैसे इंटरनेट की दुनिया का बादशाह बना GOOGLE?.