पंजाब की धरती ने हमे बहुत सारे वीर योधा दिए है. लेकिन आज हम किसी योधा की नहीं बल्कि पंजाब से आए क्रिकेट खिलाडियों के बारे में बात करेंगे. जिन्होंने क्रिकेट में हमारे भारत देश का मान बढ़ाया है. क्रिकेट हमारे देश का सबसे लोकप्रिय खेल है. हमारे देश में क्रिकेट का अलग ही फैन बेस है, जिसमे हमारे देश की क्रिकेट टीम काफी शानदार है. हमारे देश की क्रिकेट टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे है जो पंजाब से आए है और क्रिकेट में अपने देश का नाम रौशन करते है. पंजाब किसी भी मामले में पीछे नहीं है.
दोस्तों, आईये आज हम आपको कुछ ऐसे क्रिकेट खिलाडियों के बारे में बतायेंगे. जो पंजाब से आए है और क्रिकेट में अपने देश मान बढ़ाया है.
और पढ़ें : पंजाब के 5 सबसे दागी नेता, जिनके कारण धूमिल हो रही है राज्य की छवि!
युवराज सिंह
युवराज सिंह का जन्म पंजाब, चंडीगढ़ 12 दिसम्बर 1981 में हुआ था. इनका उपनाम युवी है. युवी 2007 और 2011 क्रिकेट विश्वकपों के विजेता टीम के सदस्य रह चुके है. युवी को 2011 विश्वकप में मैन ऑफ दा टूनामेंट का पुरस्कार भी मिला था. युवी क्रिकेट के साथ कैंसर जैसी गम्भीर बीमार से भी लड़ा है. एक समय था जब उनकी तबियत बहुत ज्यादा नाज़ुक हो गयी थी.
हरभजन सिंह
हरभजन सिंह का जन्म पंजाब में 3 जुलाई 1980 को हुआ था. हरभजन सिंह एक राजनीतिज्ञ, फिल्म अभिनेता, टेलीविजन सेलिब्रिटी और पूर्व क्रिकेटर हैं. इन्होने भारतीय क्रिकेट टीम में रहते हुए भारत का मान बढ़ाया है. यह 2007 और 2011 क्रिकेट विश्वकपों के विजेता टीम के सदस्य रह चुके है. इन्होने 103 टेस्ट मैच, 236 वन डे मैच और 28 टी20 मैच खेले है.
शुभमन गिल
शुभमन गिलका जन्म पंजाब में फिरोजपुर के जाट परिवार में 1999 को हुआ था. यह दायं हाथ के बल्लेबाज है. यह टी20 मैच में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी है. यह दोहरा शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी है. शुभमन गिल इंडियन प्रीमियम लीग में गुजरात की टीम से खेलते है.
योगराज सिंह
योगराज सिंह का जन्म पंजाब, चंडीगढ़ में 25 मार्च 1958 को हुआ था. योगराज सिंह जी क्रिकेट युवराज सिंह के पिता है. इन्होने एक टेस्ट मैच और 6 वन डे मैच खेले है. इनका क्रिकेट करियर चोट लगने के कारण खत्म हुआ था. जिसके बाद इन्होने फिल्मों में अपना करियर बनाया.
विजय मेहरा
विजय मेहरा का पूरा नाम विजय लक्ष्मण मेहरा है. यह एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी थे. इनका जन्म 12 मार्च 1938 आजादी से पहले हुआ था. इन्होने 1955 से 1964 तक 8 टेस्ट मैच खेले थे.
यशपाल शर्मा
यशपाल शर्मा एक भारतीय क्रिकेट रह चुके है. इनका जन्म लुधियाना में 11 अगस्त 1954 को हुआ था. यह दायं हाथ के बल्लेबाज थे. यह हरियाणा, पंजाब और रेलवे के लिए क्रिकेट खेलते थे. यशपाल शर्मा ने 37 टेस्ट मैच और 42वनडे मैच खेले है. इन्होने अपने क्रिकेट से भारत का नाम रौशन किया था.
बिशन सिंह बेदी
बिशन सिंह बेदी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी थे. जिनका जन्म अमृतसर पंजाब में हुआ था. यह दायं हाथ के बल्लेबाज थे. इन्होने अपने क्रिकेट करियर में 67 टेस्ट मैच और 10 वनडे मैच खेले है. इन्होने अपने दौर में खिलाडियों को क्रिकेट का प्रशिक्षण भी किया था.
नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर होने के साथ साथ राजनीतिज्ञ और अभिनेत्री भी है. नवजोत सिंह सिद्धू भारतीय टीम में बल्लेबाज की भूमिका पहले अदा करते थे. यह दायं हाथ के बल्लेबाज थे, जो आमतौर पर बीच में खेलने के आदी थे. इन्होने भारतीय क्रिकेट टीम में 51 टेस्ट मैच और 136 वनडे खेले है जिनका खेल का स्कोर औसत 42 और 37 होता था.
मोहिंदर अमरनाथ
मोहिंदर अमरनाथ एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी थे. जिनका जन्म 24 सितम्बर 1950 को हुआ था. इनका जन्म पंजाब के जालन्धर में हुआ था. इन्होने अपने क्रिकेट करियर में 69 टेस्ट मैच और 85 वनडे मैच खेले है. यह भारतीय टीम के शानदार खिलाड़ी थे.
लाला अमरनाथ
लाला अमरनाथ भारतीय टीम के खिलाड़ी थे. इनका जन्म पंजाब में हुआ था. यह स्वतंत्र भारत के क्रिकेट टीम के पहले कप्तान थे. इन्होने राष्ट्रीय टीम का नेत्रत्व 1933 से 1955 तक किया था. यह एक अच्छे खिलाड़ी होने के साथ साथ अच्छे कप्तान भी थे. इन्होने भारतीय टीम के लिए 24 टेस्ट खेले है. इनकी खेलों में औसत 24 और 32 का था.
और पढ़ें : Top 5 Smartphones Under 10,000: कम बजट में खरीदें ये बेहतरीन स्मार्टफोन