Top 5 Smartphones Under 10,000: कम बजट में खरीदें ये बेहतरीन स्मार्टफोन

Top 5 Smartphones Under 10,000
Source - Google

क्या आपको कम बजट में एक अच्छा स्मार्टफ़ोन चाहिए? क्या आप भी कम बजट में एक अच्छा स्मार्टफ़ोन तलाश रहे है ? अगर हाँ, तो आप सही जगह आए है आज हम आपको बताएंगे कौन से है 100,000 से कम में अच्छे स्मार्टफ़ोन. उसे पहले हम आपको बता दे कि कम बजट में फ़ोन लेने के चक्कर में फ़ोन की क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए.

आइये सबसे पहले हम आपको बताते है कि फ़ोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. 10,000 के अंदर आने वाले बेस्ट फ़ोन की तलाश करते समय उसके कुछ खास फीचर पर ध्यान देना जरूरी होता है . सबसे पहले तो फोन का प्रोसेसर अच्छा होना चाहिए. क्यों कि पॉवरफुल प्रोसेसर स्मूद परफॉरमेंस सुनिश्चित करता है. इसी तरह फोन की डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी भी एक मुख्य भूमिका निभाते हैं. इसलिए हम आपके लिए 10,000 रुपए के अंदर आने वाले कुछ स्मार्टफोंस बतायेंगे. जिससे आपको हाई-एंड फीचर्स और अपनी जरूरत के अनुसार स्मार्टफोन चुनने में मदद मिलेगी.

और पढ़े : 50 हजार से कम कीमत में खरीद सकते हैं ये 5 बेहतरीन टैबलेट 

10,000 से कम कीमत वाले टॉप 5 स्मार्टफोन

Xiaomi Redmi 10 

Redmi का यह मॉडल शायद एकमात्र ऐसा स्मार्टफोन है, जिसे आप 6nm प्रोसेसर के साथ 10,000 रुपए के अंदर खरीद सकते हैं. इसमें आपको स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट मिलता है, जो 8GHz क्लॉक स्पीड पर काम करता है. इसके अलावा फोन में 6000mAh बैटरी मिल रही है, जो एक बार चार्ज करने पर लम्बे समय तक चल सकती है. यह स्मार्टफोन आपको amazone.in पर आसानी से मिल जायेगा.

Xiaomi Redmi 12C 

Redmi का यह मॉडल 10000 रुपए के अंदर बेस्ट-डिजाइन वाला फोन है. इसमें एक बनावट वाला पिछला भाग पैनल है, जिस पर स्ट्राइप्स दिए गए हैं. यह डिजाइन पैनल पर फिंगरप्रिंट छपने से भी रोकता है. स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट से लैस है जो कीमत के आधार पर अच्छी खासी परफॉरमेंस ऑफर करता है. यह स्मार्टफोन आपको amazone.in पर आसानी से मिल जायेगा.

Tecno Spark 8 Pro 

इस लिस्ट में तीसरा फोन Spark 8 Pro में भी आपको पावरफुल मीडियाटेक हीलियो G85 SoC मिल जाता है. इसलिए कई बेसिक टास्क में आप इस फोन से अच्छी परफॉरमेंस की उम्मीद कर सकते हैं. इसके बेस्ट फीचर्स में से एक इसकी फास्ट चार्जिंग स्पीड है, क्योंकि जहां इस लिस्ट के ज्यादातर फोंस 10W या 18W चार्जिंग के साथ आते हैं, वहीं Spark 8 Pro 33W की फास्ट चार्जिंग ऑफर करता है. यह स्मार्टफोन आपको amazone.in पर आसानी से मिल जायेगा.

Motorola Moto G31 

हम आपको बताना चाहते है कि मोटरोला का यह मॉडल में आपको डिस्प्ले अच्छी दे रहा है. अगर आपको कॉन्टेन्ट देखना बेहद पसंद है, चाहे वह OTT प्लेटफॉर्म पर हो, YouTube पर या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हो, तो Moto G31 आपके लिए बढ़िया ऑप्शन है. क्योंकि यह 10000 रुपए के अंदर वाले बहुत कम फोंस में से एक है जिनमें AMOLED डिस्प्ले मिलती है। हीलिओ G85 SoC के साथ इसकी परफॉरमेंस भी अच्छी है. यह स्मार्टफोन आपको amazone.in पर आसानी से मिल जायेगा.

Poco C55 

Poco में अपने इस मॉडल को काफी स्टाइलिश स्मार्टफोन बनाया है. जिसमें पीछे की तरफ फॉक्स लेदर टेक्सचर दिया गया है. यह डिजाइन फोन को प्रीमियम लुक देता है और इसकी ग्रिप को भी बेहतर बनाता है. डिवाइस में 50MP प्राइमरी कैमरा मिल रहा है जो बढ़िया डायनेमिक रेंज के साथ आकर्षक पिक्चर्स क्लिक करता है. यह स्मार्टफोन आपको amazone.in पर आसानी से मिल जायेगा.

और पढ़े : Top 5 Mobiles under 15000 : ये हैं 5G टेक्नोलॉजी वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here