Top 5 5G Smartphones : देश के लोग अब 3G, 4G के बाद 5G की तरफ बढ़ रहे हैं. धीरे धीरे ही सही लोग अब बेहतर नेटवर्क के लिए अपने सिम को 5G में अपग्रेड करवा रहे हैं तो वहीं 5G स्मार्टफोन भी ले रहे हैं. दरअसल, 5G की स्पीड, 4G और 3G के मुकाबले काफी ज़्यादा है और भारत में 5G की शुरुआत होने के बाद यहाँ पर 5G स्मार्टफोनों की मांग भी तेज़ी से बढ़ने लगी है, क्योंकि 5G नेटवर्क की तेज़ी से काम करें इसके लिए 5G स्मार्टफोन भी होना चाहिए. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको Top 5 सबसे बेहतरीन 5G स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं.
Also Read- ChatGPT ने बताया कौन-सा है दुनिया का बेस्ट कैमरे वाला स्मार्टफोन ?
iQOO 9T
पहले बेहतरीन 5G स्मार्टफोन की लिस्ट में iQOO 9T 5G का नाम आता है यह भारत का पहला स्मार्टफोन है जो Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ आया है. इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत ही 49,999 रूपए है. वहीं इस फोन में आपको लेटेस्ट चिपसेट, 120W फ़ास्ट चार्जिंग, गिम्बल स्टैबिलाइज़ेशन के साथ कैमरा जैसे फ़ीचर मिलेंगे.
OnePlus 10 Pro – Top 5 5G Smartphones
इसी के साथ इस लिस्ट में OnePlus 10 Pro का नाम भी शामिल है. इस फोन में Snapdragon 8 Gen 1 4nm चिपसेट और LPDDR5 RAM के साथ UFS 3.1 स्टोरेज दी गयी है. इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरे, 5000mAh बैटरी और 80W फ़ास्ट चार्जिंग है और इस फोन की कीमत 8+128GB की 66,999 और 12+256GB की 71,999 रूपए है.
Samsung Galaxy
इसी के साथ 5G स्मार्टफोन की लिस्ट में Samsung Galaxy S22, Samsung Galaxy S22+ और Samsung Galaxy S22 Ultra शामिल हैं. ये स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित One UI 4.1 भी है. Galaxy S22 Ultra में चार रियर कैमरे- 108MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, और दो 10-10MP के टेलीफ़ोटो लेंस आएंगे. जबकि Galaxy S22 और S22+ में 50+12MP+10 MP के ट्रिपल रियर कैमरे शामिल हैं. वहीं Galaxy S22 के 8+128GB की कीमत 72,999 रूपए 8+256GB वाले वैरिएंट की कीमत 76,999 रूप है. Galaxy S22+ के 8+128GB वैरिएंट की कीमत 84,999 रूपए और 8+256GB वैरिएंट की कीमत 88,999 रूपए है.
iPhone 14 सीरीज़
इसी के साथ 5G स्मार्टफोन की लिस्ट में iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max भी शामिल हैं. इन सभी स्मार्टफोनों में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फ़ीचर भी है, जिससे आप किसी ऐसी जगह जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं है तो आप सैटेलाइट की मदद से इमरजेंसी कॉलिंग कर पाएंगे. फोनों में Photogenic Engine और Pro Raw फीचरों के साथ कैमरे भी और बेहतर हैं. Pro वैरिएंट में 6.1-इंच और 6.7-इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है, 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट, LTPO पैनल, 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगी. वहीं iPhone 14 और 14 Plus में 6.1 और 6.7 इंच की 60Hz OLED, 1200 निट्स HDR ब्राइटनेस के साथ आएँगी. एक और चीज़ जो यहां बदली है, वो ये है कि सभी फोनों में लेटेस्ट Apple चिपसेट नहीं है. कंपनी ने बेस मॉडल iPhone 14 और 14 Plus में पिछले साल का A15 Bionic चिपसेट दिया है और 14 Pro और 14 Pro Max में A16 Bionic चिपसेट है.
Realme GT 2 Pro – Top 5 5G Smartphones
ये 5G स्मार्टफोन Realme GT 2 Pro भी शामिल है. इस स्मार्टफोन में इसके अलावा इसमें 50MP का कैमरा Sony IMX766 सेंसर के साथ, दूसरा 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा मैक्रो सेंसर है. फ़ोन में LPDDR5 रैम, UFS 3.1, Android 12 पर realme UI 3.0 स्किन, 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फ़ीचर भी शामिल हैं. वहीं इस स्मार्टफोन के 8/128GB वैरिएंट की कीमत 49,999 रूपए और 12/256GB वैरिएंट की कीमत 57,999 रूपए है.
Nothing Phone 1
Nothing Phone 1 भी 5G स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल है. ये Nothing Phone आधा ट्रांसपेरेंट यानि पारदर्शी डिज़ाइन और उसमें चमकती LED लाइटों की स्ट्रिप्स है. Nothing Phone 1 में 6.55-इंच फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 1200 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है। इस पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी है. फ़ोन में 50+50 MP के ड्यूल रियर कैमरे और सामने 16MP का सेंसर है। फ़ोन में 4500mAh की बैटरी, 33W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है। वहीं 8GB+128GB वाले वैरिएंट की कीमत ₹32,999, 8+256GB के वैरिएंट की कीमत ₹35,999 और 12+256GB वैरिएंट ₹38,999 है.
Also Read- Android यूजर्स सावधान! सुधार लें ये आदत वरना Bank Balance हो जाएगा ‘Zero’.