Realme और Redmi के इन 5 स्मार्टफोन की कीमत है 10,000 से कम
आजकल के समय में हर शख्स अपने सभी जरुरी काम स्मार्टफोन (smartphone) के जरिए करता है फिर वो काम social media का इस्तेमाल करना हो या फिर पैसा का लेनदेन हो। इन सभी काम के लिए स्मार्टफोन (smartphone) की जरूरत होती है। वहीं अगर आप स्मार्टफोन लेना चाहते हैं और आपका बजट (Budget) कम है तो आप 10 हज़ार से कम कीमत में ये 5 स्मार्टफोन खरीदे सकते हैं।
Also read- क्या है जुकरबर्ग का प्रोजेक्ट META , कैसे बदल देगा पूरी दुनिया?.
10 हज़ार से कम कीमत में ये 5 स्मार्टफोन
Xiaomi Redmi 9
Xiaomi Redmi 9 स्मार्टफोन की कीमत 9,099 रुपये है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर है और इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच की स्क्रीन के साथ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। वहीं इस स्मार्टफोन में 60HZ का रिफ्रेश रेट है और इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप है। इस स्मार्टफोन का मेन रियर कैमरा 13 megapixels साथ ही 2 megapixels का दूसरा कैमरा है और इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 5 megapixels का है। वहीं इसमें 5000 mAh की बैटरी है और ये स्मार्टफोन 4 GB रैम + 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
Realme c25
इस realme c25 स्मार्टफोन में MediaTek Helio G70 प्रोसेसर है। वहीं इस स्मार्टफोन में 3 रियर कैमरे 13 megapixels, 2 megapixels, 2 megapixels हैं और फ्रंट कैमरा 8 megapixels है। इसी के साथ इस realme c25 स्मार्टफोन में 6.50 इंच, 720×1600 पिक्सल का डिस्प्ले है और इस फोन में की बैटरी क्षमता 6000 एमएएच है। वहीं ये स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है और इस स्मार्टफोन की कीमत 9,999 है।
Realme Narzo 50A
इस Realme Narzo 50A स्मार्टफोन की कीमत 9,999 है। इस स्मार्टफोन में 6.50 इंच, 720×1600 पिक्सल का डिस्प्ले दिया गया है। वहीं स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा 50 megapixels + Black and White Lens + 2 megapixels कैमरा है। वहीं इस स्मार्टफोन में 4 GB RAM और 128 GB storage और 6000 mAh की बैटरी है।
Realme C31
इस Realme C31 स्मार्टफोन की कीमत 8,299 रुपये है। इस स्मार्टफोन में यूनिसोक टी612 \ प्रोसेसर है और इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच, 720×1600 पिक्सल डिस्प्ले दी गई है। वहीं इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा 13 megapixels + 2 megapixels + Monochrome है। इसी के साथ इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी है और ये स्मार्टफोन 4 GB रैम + 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
Redmi 10A
इस Redmi 10A में MediaTek Helio G25 SoC प्रोसेसर है और इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज है। वहीं इस स्मार्टफोन में कस्टमर को 6.53 इंच का एचडी+ पैनल का डिस्प्ले मिल जाएगा। वहीं इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी है और इस Redmi 10A स्मार्टफोन की कीमत 8,499 है।