चीन ने किया चैटबॉट की जंग की शुरुआत
AI चैटबोट्स आज पूरी दुनिया में बहुत तेजी से लोगों के बीच पॉपुलर हो रहे हैं, वहीं सर्च इंजन में इनका इंटीग्रेशन और आसान भाषा में किसी सर्च को दिखाने का तरीका यूजर्स को एक नए डायमेंशन में ले जा रहे हैं. वहीं जब गूगल, ChatGPT जैसी बड़ी-बड़ी विदेशी कम्पनियां अपने नेक्स्ट लेवल सर्च इंजन को मार्केट में ला रहे हैं ऐसे में चाइना कैसे पीछे रह सकता है? रिपोर्ट की माने तो चाइना की एक टेक कंपनी Baidu ने अपने आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर आधारित चैटबॉट की अनाउंसमेंट कर दी है. साथ ही जैक मा (Jack Ma) की कम्पनी Alibaba ने भी अपने AI चैटबॉट का ऐलान कर दिया है.
Also Read- Google या ChatGPT : भविष्य में कौन सा सर्च इंजन करेगा दुनिया पर राज ?.
टेक्नोलॉजी सेक्टर में AI बना फाइटिंग पॉइंट
आज टेक्नोलॉजी के हर सेक्टर कोई भी देश अपने आप को पीछे नहीं दिखाना चाहता. कोई देश सेमी कांटेक्ट तो कोई नेक्स्ट जनरेशन फाइटर जेट बनाने में लगा हुआ है. कुछ न कुछ नया लाकर मार्केट में बने रहना ही आज हर देश का एक अल्टरनेट मोटिव बन गया है. टेक कंपनियों के लिए चैटबॉट एक नया फाइटिंग पॉइंट बन गया है अभी हम AI चैटबॉट (आर्टिफीशिअल इंटेलिजेंस ) वाले सर्च इंजन की बात कर रहे हैं. उदाहरण के लिए आप ChatGPT को ले सकते हैं जिसने अपने लॉन्च से गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी जायंट कंपनियों हिला कर रख दिया है और अपना एक नया इनोवेटिव सर्च इंजन बनने के लिए मजबूर कर दिया है. ऐसे में अब चाइना भी पीछे नहीं रहना चाहते हैं. ChatGPT ने अपने लॉन्च के कुछ समय में ही अपने सब्सक्राइबर्स में इतनी बढ़ोतरी लाई है की बाकि कंपनियां बर्बाद होने की आशंका में डूब गई हैं.
चाइना का AI चैटबॉट
चीन की टॉप कंपनियों में से एक अलीबाबा (Alibaba) ने अपने चैटबॉट का ऐलान कर दिया है कंपनी ने कहा की ChatGPT की तरह ही अपना एक चैटबॉट टूल लॉन्च करने वाले है. अब इस अनाउंसमेंट के बाद चाइना की टेक कम्पनी ने AI की जुंग में डायरेक्ट एंट्री ले ली है. चीन का गूगल कही जाने वाली कंपनी Baidu भी इस पर काम कर रहा है जिसका नाम Erine Bot होगा. Alibaba ने अपने चैटबॉट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. कंपनी के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि लार्ज लैंवेज मॉडल और जनरेटेड AI पर उनका फोकस साल 2017 से है.
सही वक़्त पर माइक्रोसॉफ्ट ने चला दांव
कस्टमर्स का चैटबॉट की तरफ बढे रुझान को देखते हुए गूगल के बाद अब माइक्रोसॉफ्ट ने भी इस मौके को भुनाने की पूरी कोशिश की है. ChatGPT के लिए कस्टमर्स की बेचैनी और दीवानगी को देखते हुए अब माइक्रोसॉफ्ट ने भी अपने सर्च इंजन Bing को भी AI के नये अवतार में लॉन्च कर दिया है. अभी तक आप भले ही Bing के नए अवतार में चैटजीपीटी का मजा न ले पाए हों लेकिन गूगल के लिए ये परेशानी का सबब बन गया है. जहां अभी तक सर्च इंजन में गूगल का कोई कम्पटीटर नहीं था आज वहीं गूगल को कहीं न कहीं बर्बाद होने का डर सता रहा है.
गूगल को झेलना पड़ा भारी नुकसान
Google इस मौके को किसी भी तरह से बर्बाद नहीं करना चाहेगा. क्योंकि मसला अब यूजर्स को बचाने के साथ अब कंपनी को बचाने का भी सवाल है और इसी वजह से जायंट टेक कंपनी ने भी Bard नाम से अपना AI चैटबॉट लॉन्च किया. हालांकि, Bard के आने से गूगल को कितना फायदा होगा, ये तो आगे आने वाला समय बताएगा, लेकिन ChatGPT की वजह से पहले ही गूगल कंपनी Alphabet Inc को 100 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है. दरअसल, Bard ने जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोर (JWST) पर पूछे एक सवाल का गलत जवाब दिया था. गूगल ने इसे अपने प्रमोशनल वीडियो में दिखाया. इस गलती के सामने आते हैं Google की पैरेंट कंपनी Alphabet INC के शेयर्स 9 परसेंट तक गिर गए. इससे कंपनी की मार्केट वैल्यू 100 अरब डॉलर तक कम हो गई.
Also Read- जानिए अपने ‘Digital payment’ को सुरक्षित बनाने के कुछ आसान तरीके.