WhatsApp में एक नया फीचर आने वाला है जो उन लोगों के मददगार साबित होगा जो दो वॉट्सऐप अकाउंट चलते हैं और इसके लिए उन्हें लिए दो स्मार्टफोन्स की जरूरत पड़ती थी. दरअसल, WhatsApp जल्दी ही एक ऐसा फीचर लॉन्च करने वाला है जिसकी मदद से यूजर्स एक ही डिवाइस में दो अकाउंट चला पाएंगे.
Also Read-ब्रेशलेट की तरह कलाई पर पहन पाएंगे Motorola का ये धांसू फोन.
एक अकाउंट में एक्सेस कर पाएंगे दो अकाउंट
जानकारी के अनुसार, Meta CEO Mark Zuckerberg ने इस वॉट्सऐप के नए फीचर को लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की है. वहीँ इस पोस्ट Meta CEO Mark Zuckerberg ने बताया है कि WhatsApp पर एक नया फीचर आने वाला है और इस नए फीचर के आने के बाद आप लोगों को दो अकाउंट चलाने के लिए दो स्मार्टफोन्स को रखने का झंझट नहीं होगा. आप एक अकाउंट एक्सेस करते हुए आसानी से दूसरे अकाउंट में स्विच कर पाएंगे.
वहीं अगर आप भी एक ही फोन में दो WhatsApp Accounts चलाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक ऐसे फोन की जरूरत होगी जो डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आता हो. दूसरा अकाउंट सेटअप करने के लिए आपके फोन के दूसरे स्लॉट में दूसरा सिम-कार्ड होना चाहिए जिसपर आपको ओटीपी मिलेगा.
इस तरह करें इस फीचर का इस्तेमाल
पहले आप वॉट्सऐप अकाउंट खोलना है और फिर सेटिंग्स में जाना होगा. सेटिंग्स में जाने के बाद अपने नाम के आगे दिखाई दे रहे Arrow पर टैप कर, एड अकाउंट को चुनना होगा. इसके बाद आपको दूसरा फोन नंबर डालना होगा और वेरिफिकेशन के लिए कोड आपको एसएमएस या कॉल के जरिए मिल जाएगा. अकाउंट सेटअप होने के बाद आप अपने नाम के आगे नजर आ रहे एरो आइकन पर क्लिक कर, एक से दूसरे अकाउंट के बीच आसानी से स्विच कर पाएंगे. मार्क जुकरबर्ग के फेसबुक पोस्ट के मुताबिक, जल्द आप इस फीचर को इस्तेमाल कर पाएंगे.
थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल होगा बंद
इस समय लोग एक ही फोन में दो अकाउंट्स चलाने के लिए ऑफिशियल ऐप के बजाय किसी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिनथर्ड पार्टी का ऐप का इस्तेमाल करने से आपके डेटा और सेफ्टी दोनों के लिए ही खतरनाक साबित हो सकती है. वहीं लोगों की डेटा और सेफ्टी का ध्यान रखते हुए वॉट्सऐप जल्द ही ये नया फीचर को लॉन्च करेगी.
आपको बता दें, WhatsApp में Email Verification, सर्च कैलंडर ऑप्शन, अल्टरनेटिव प्रोफाइल का ऑप्शन. Original Quality में फोटो शेयर करने जैसे और 4 फीचर लॉन्च करने जा रही है.
Also Read-Top 5 Smartphones Under 10,000: कम बजट में खरीदें ये बेहतरीन स्मार्टफोन.