Srjana Subedi – मतलबी दुनिया में कोई अपना नहीं है ये लाइन उन लोगों के लिए हैं जो आजकल के समय में अजमा कर रिश्ते बनाते हैं लेकिन इस मिसाल को एक कपल द्वारा गलत साबित करके दिखाया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है और इस विडियो में देखा जा सकता हैं कि कैसे एक पत्नी अपने पति का उस समय साथ देती है जब कैंसर जैसी घातक बीमारी उसे अपने चपेट में ले लेती है उअर इस दौरान उसकी पत्नी उसके वैसे ही साथ देती है जैसे वो बीमारी से पहले थे.
Also Read- गर्भवती महिलाओं की आत्मरक्षा के लिए क्या कहता है देश का कानून.
जानिए कौन है ये कपल – Srjana Subedi
सृजना सुबेदी (Srjana Subedi country) नाम ये महिला के टिकटोकर कांटेस्टंट है और नेपाल में पैदा हुई है इस समय अमेरिका में रहती हैं. सृजना ने पति का नाम बिबेक पानगनी (Srjana Subedi Husband Name) हैं और इन दोनों कि ये लव मैरिज हुई हैं इन दोनों कि लाइफ अच्छी चल रही थी लेकिन इस बीच सृजना सुबेदी के पति को कैंसर ने अपनी चेपेट में ले लिया. जिसके बाद उनकी पत्नी ने उन्होंने इस बीमारी के दौरन भी साथ निभाया और इस बुरे वक़्त में उनकी पूरी तरह से मदद कि और कैंसर कि रिकवरी के दौरान एक पत्नी की तरह सेवा की.
कैंसर के इलाज के दौरन दिया पति का साथ
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस कुछ मिनट के विडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक पत्नी अपने पति के साथ कुछ पल एन्जॉय करती है इसी दौरान वो समय भी आता है जब उनके पति का कैंसर का इलाज होता है और इस कैंसर के इलाज के दौरान वो जब हॉस्पिटल में भर्ती होता है उसका ऑपरेशन और वो समय जब इस बीमारी के उभरते है इन सभी मुश्किल भरे समय में वो उसका साथ देती है. आप उनके इंस्टाग्राम पर वीडियो को देख सकते हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गयी वीडियो
ये वीडियो crzana_subedi_ (Srjana Subedi) के नाम के इंस्टाग्राम पर है जिसे सृजना सुबेदी (Srjana Subedi) नाम की एक महिला ने पोस्ट किया है. वहीं इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई सारी फोटो और विडियो हैं जिसमें देखा जा सकता है कि सृजना सुबेदी कैसे पानी पति का कैंसर की बीमारी के दौरान उसका साथ देती है और ये सभी चीजें इस विडियो में देखी जा सकती है. इसी के साथ इस विडियो में ये भी देखा गया है कि कैसे ये पत्नी अपने पति के कैंसर की बीमारी में लड़ने में उनकी मदद करती है और उसका साथ देती है.
Also Read- आपकी बालकनी की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे ये 10 पौधे.