अगर हम संस्कृति के शाब्दिक अर्थ पर जाएं तो संस्कृति तो किसी देश, जाति या समुदाय की आत्मा होती है. संस्कृति में उन सभी संस्कारो को लिया जाता है जिसमे किसी समाज, जाति या समुदाय के आदर्शो और जीवन मूल्यों का निर्धारण होता है. संस्कृति से अभिप्राय उस समाज के सोचने, विचारने और कार्य करने के व्यवहार से है. किसी भी समाज या समुदाय की जोवन शैली, रहना-सहना, पहनावा और धार्मिक मान्यताएं आदि उसकी संस्कृति का ही हिस्सा होती है. आज हम आपको हमारे देश की दो ऐसी संस्कृति के बारे में बताएंगे जिन्हें कुछ लोग तो एक ही मानते है लेकिन वे एक नहीं है. दोनों संस्कृति एक दूसरे से भिन्न है.
दोस्तों, आईये आज हम आपको बताएंगे कि पंजाबी संस्कृति और सिखी संस्कृति क्या होती है. इन संस्कृतियों में क्या होता है ?
और पढ़ें : सिख बनाम हिन्दू : सिखों ने धर्म की रक्षा के लिए किए थे ये संघर्ष
पंजाबी संस्कृति और सिखी संस्कृति
पंजाबी संस्कृति और सिखी संस्कृति, दोनों ही भारतीय सांस्कृतिक का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जिनमें साहित्य, सांस्कृतिक, और धार्मिक सिद्धांतों का ऐतिहासिक समाहित है. पंजाबी संस्कृति, पंजाब क्षेत्र के लोगों की जीवनशैली के बारे में है. जहाँ वो लोग बैसाखी, लोहड़ी, तेहरा जैसे धार्मिक त्योहारों के माध्यम से अपने धार्मिक महत्व को दर्शाते है. पंजाबी भाषा, गानों, और नृत्य कला यानि भांगड़ा भी होता है. ऐसी ही चीजों से लोगों के बीच अपनी भाषा और सांस्कृतिक की पहचान को बनाए रखने यह अच्छी तरीका है. आजकल पंजाबी संस्कृति से पूरे देश के लोग काफी प्रभावित हो रहे है. पंजाबी संस्कृति में फले के मुक़ाबले कुछ बदलाव आ रहे है लेकिन फिर भी ये एक मजबूत संस्कृति का हिस्सा मानी जाति है. जिसमे हर जाति के शामिल होते है.
वहीं दूसरी तरफ सिखी संस्कृति जिनका संस्थापन सिख गुरु गुरु नानक देव जी और उनके उत्तराधिकारियों द्वारा किया गया था. सिख गुरु गुरु नानक देव जी ने सिखी संस्कृति में एकता, सच्चाई, कर्म, और सेवा के सबसे ऊपर दर्जा दिया है. सिखी संस्कृति अपने धार्मिक मान्यता, पहनावा, खाना, बोली, आदि के बारे में जानी जाती है. इस संस्कृति में गुरुवारे, गुरु ग्रन्थ साहिब जी, धार्मिक यात्रा, और लंगर जैसे धार्मिक प्रथाएँ सिखी समुदाय की विशेषता हैं. हर सिख को पांच कंकारो को धर्म करना पड़ता है जिनमे कंघा, कड़ा, कच्छा, केश और कृपान आते है.
हम आपको बता दे कि इन दोनों संस्कृतियों में साहित्यिक धाराएँ, और सामाजिक मूल्यों की गहरी भावना है, जो लोगों को एक-दूसरे के प्रति समर्पित करती हैं. ये संस्कृतियाँ अपने धार्मिक भावना, भाषा, जीवन शैली के लिए पहचानी जाती हैं, जो इन दोनों संस्कृतियों की ही महत्वपूर्ण कड़ी है. इन संस्कृतियों में भिन्नता के साथ बहुत ज्यादा समानता भी देखने को मिलती है, जिससे लोग इन दोनों संस्कृतियों में कोई अंतर नहीं कर पाते. बहुत सारे लोग तो अब भी यही समझते है कि दोनों संस्कृतिया एक ही है.