अगर हम हमारे देश के सबसे पढ़े लिखे व्यक्ति के बारे में बात करे तो सब बाबा साहेब का ही नाम लेंगे. क्यों कि आज तक हमे जितना पढ़ा और सुना है उसके हिसाब से तो बाबा साहेब ही हमारे देश के सबसे पढ़े लिए या ऐसे कह लिए कि सबसे शिक्षित व्यक्ति है. लेकिन रिकॉर्ड के अनुसार सबसे पढ़ा लिखा व्यक्ति की जगह किसी और इंसान का ही नाम लिखा हुआ है… हाँ, आपने सही सुना… आकड़ो में हमारे देश का सबसे शिक्षित व्यक्ति किसी और को ही बताया गया है. उस व्यक्ति का नाम है श्रीकांत जिचकर. जिससे लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स के अनुसार भी सबसे शिक्षित व्यक्ति का ख़िताब दिया गया है.
दोस्तों, आईये आज हम आपको बताएंगे कि भारत के सबसे अधिक शिक्षित व्यक्ति कौन हैं? और आकड़ो के हिसाब से किन्हें सबसे शिक्षित व्यक्ति माना जाता है?
और पढ़ें : क्यों अबंडेकर की पत्नी पर लगा उनकी मौत का इल्जाम ?
कौन है श्रीकांत जिचकर?
हम आपको बता दे कि नागपुर के एक मराठी ब्राहमण परिवार में 1954 को श्रीकांत जिचकर का जन्म हुआ था. इस बात में कोई भी संदेह नहीं है कि श्रीकांत जिचकर बहुत ही शिक्षित व्यक्ति थे. इनके पास कुल मिलकर 20 डिग्री थी, इन्होने आईपीएस और आईएस की परीक्षा पास कर त्याग पत्र भी दे दिया था. जिसके बाद इन्होने राजनीति की ओर मुख कर लिया था. इनकी गिनती देश के विद्वान् लोगो में गिना जाता रहा है. यह मंत्री रहते हुए भी अपने कार्यकाल में इन्होने 14 विभागों का कार्यभार संभाला था. हम आपको बता दे कि इनको 25 की उम्र में MLA चुने गए थे. इनके पास भारत के मोस्ट क्वालिफाइड पर्सन का भी ख़िताब है. इन्होने 1973 से 1990 तक 42 विश्वविद्यालों से 20 डिग्री प्राप्त की थी. तो इस बात में कोई शक नहीं है कि डॉ श्रीकांत जिचकर जी बहुत ज्यादा पढ़े लिखे थे.
भारत के सबसे अधिक शिक्षित व्यक्ति कौन हैं अंबेडकर या श्रीकांत जिचकर?
डॉ. बाबा साहेब विदेश जाकर अर्थशास्त्र में पीएचडी की डिग्री हासिल करने वाले पहले व्यक्ति है. बाबा साहेब के पास 9 भाषाओँ में 32 डिग्रियां थी. जब बाबा साहेब की मृत्यु हुई थी तो इनकी घर की लाइब्रेरी में 35000 किताबे मिली थी, जिससे व्यक्तिगत लाइब्रेरी में सबसे बड़ी लाइब्रेरी में गिना जाता है. बाबा साहेब एकलौते ऐसे व्यक्ति है जिनकी प्रतिमा लंदन में काल मार्ग की प्रतिमा के साथ लगी है. इस के साथ ही पूरे विश्व में सबसे ज्यादा प्रतिमा बाबा साहेब की देखने को मिलती है. इसीलिए बाबा साहेब को देश का सबसे पढ़े लिखे व्यक्ति के तौर पर जाना जाता है. जहाँ तक बात देश के सबसे शिक्षित व्यक्ति की है वह तो बाबा साहेब ही है इसके साथ ही देश के सबसे क्वालिफाइड व्यक्ति डॉ श्रीकांत जिचकर है. सबसे शिक्षित व्यक्ति और सबसे क्वालिफाइड व्यक्ति में फर्क होता है. इस हिसाब से हमारे देश का सबसे शिक्षित व्यक्ति बाबा साहेब ही है.
और पढ़ें : कांग्रेस ने बाबा साहेब को भारत रत्न देने में 32 साल क्यों लगा दिए?