रात के समय अगर कोई डरवाना सपना आता है तो हम अंदाजा लगाने लग जाते हैं कि ऐसा सपना क्यों आया होगा और इस वजह से हम थोड़े समय के लिए परेशान भी रहते हैं. रात के समय देखने जाने वाले सपनों का अलग-अलग मतलब हैं और इन सपनों में वो सपना भी जब हम छुपने का सपना देखते हैं. वहीं अगर रात के समय छुपने का सपना देखते हैं तो इसका भी एक मतलब है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि छुपने का सपना देखने का क्या मतलब है.
Also Read- हनुमान चालीसा पढ़ते वक़्त बचे इस गलती से वरना भयानक परिणाम भुगतने को तैयार रहे.
जानिए क्या है छिपने का सपने का मतलब
अगर आप छिपने का सपना देख रहे हैं तो इसका मतलब है कि आने वाले समय में कोई घटना होने वाली है और आप उससे छिपने का रास्ता खोज रहे हैं क्योंकि आप अभी तक इसका सामना करने के लिए तैयार नहीं हैं. वहीं छिपने का सपना देखने का एक और मतलब ये भी है कि आप कोई बड़ा राज अपने दिल में छुपकर घुम रहे हैं. ये राज निजी है और इस वजह से आप ये राज किसी को बता नहीं पा रहे हैं.
दूसरा कारण ये भी है कि आपको अपने आस-पास के लोगों पर भरोसा नहीं है और इस वजह से आप ये राज छुपा रहे हैं. वहीं छिपने वाले सपने को चेतावनी भी कह सकते हैं कहा जा सकता है कि ऐसा सपना आना स्वास्थ्य खराब होने की चेतावनी भी हो सकती है साथ ही छिपने का सपना आना इस बात का संकेत भी हो सकता है कि कोई आपको रिश्ते में धोखा दे रहे हैं और इस आपको इस धोखे से बचने की जरूरत है.
अलग-अलग जगह छिपने के होते है ये कारण
वहीं सपने में अलग-अलग जगह छिपने के भी कई सारे कारण हैं. दरवाजे के पीछे छिपने का कारण आश्वासन और प्यार की भावना है क्योंकि ऐसा तभी होता हैं जब घर में मस्ती-मजाक चल रहा हो. वहीं पिता या माता या घर के किसी सदस्य के पीछे छिपे होने का कारण मदद मांगना हैं. वहीं जंगले में छिपने का अर्थ है कि आप बड़ी परेशानी में फंसने वाले हैं. वहीं बेड में छिपना धन की कमी और कई संकटों आने की चेतवानी है. इसी के साथ यदि कोई व्यक्ति सपना देखता है ऐसे व्यक्ति से छुपा रहा है जिसे वह जानता है, तो इसका मतलब वो डरा हुआ है.
छिपने और पकड़े जाने का सपना
वहीं सपने में अगर आप छिप गये और उसके बाद पकड़े जाते हैं तो यह एक संकेत है कि आपके रिश्ते में समस्या है. आपको अपने साथी और उनकी भावनाओं और इच्छाओं पर ध्यान देने की आवश्यकता है. यह सपना एक संकेत है कि आप प्रतिबद्धताओं से डरते हैं.
Also Read- विवाह प्रमाणपत्र के लिए कैसे करें आवेदन, जानिए पूरी जानकारी यहां.