मेक्सिको की संसद में इस समय एलियन्स चर्चा का विषय बने हुए हैं और ऐसा इसलिए क्योंकि मंगलवार को मेक्सिको की संसद 2 शव भी दिखाए गए और दावा किया गया कि ये शव एलियन्स के हैं. मेक्सिकन जर्नलिस्ट और यूफोलॉजिस्ट जेम मोसान ने बताया कि ये शव पेरू की एक खान से मिले थे, जो करीब 1 हजार साल पुराने हैं. जिसके बाद इन एलियन्स के शव इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम पाको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि कब कब पृथ्वी पर एलियन दिखे हैं और अभी तक इन एलियन को लेकर क्या क्या जानकारी जुटाई गई है?
Also Read- ‘दलितों का होना चाहिए अपना मीडिया’, बाबा साहेब ने ऐसा क्यों कहा था?.
1947 में मिली थी एलियन की खबर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एलियन दिखे जाने की खबर कई बार आ चुकी है लेकी इन बात की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन इस बीच एलियन के UFO देखे जाने की कई सारी खबर सामने आ चुकी है.सबसे पहले 24 जून 1947 को मशहूर बिजनेसमैन और पायलट केनेथ अर्नोल्ड वॉशिंगटन स्टेट में माउंट रेनियर के पास उड़ान भर रहे थे तब उन्होंने 9 चमकीले ऑब्जेक्ट्स को एकसाथ V पैटर्न में उड़ते हुए देखा था. वहीं ये खबर अखबार में भी छपी थी.
वहीं 1951 में दिल्ली में UFO देखने की खबर आई थी फ्लाइंग क्लब के मेंबर्स ने एक ऑब्जेक्ट को आसमान में देखा और इस ऑब्जेक्ट का आका सिगार के जैसे था. इसके बाद 29 अक्टूबर 2017 में कोलकाता के पूर्वी छोर पर एक तेजी से उड़ते हुए चमकीले ऑब्जेक्ट देखा गया था. इसके बाद कई बार ऐसे ऑब्जेक्ट्स देखे गये जो 10 मिनट तक आसमान में घूमते रहते थे और फिर गायब हो जाते थे. इसी के साथ ऐसे कई मौके आए जब कई देश ने UFO और एलियन देखने का दावा किया लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है इस बात का कोई अंदाजा नहीं है.
UFO को लेकर किया गया ये बड़ा दावा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एलियन को एक पत्रकार मोसान ने बताया कि UFO सैंपल्स पर हाल ही में ऑटोनॉमस यूनिवर्सिटी ऑफ मेक्सिको में स्टडी हुई थी और इस स्टडी में वैज्ञानिकों ने UFO सैंपल्स पर एनालिसिस किया था वहीं जुलाई में अमेरिकी संसद में भी एलियन्स को लेकर चर्चा हुई थी इसी के साथ US नेवी के पूर्व इंटेलिजेंस ऑफिसर रिटायर्ड मेजर डेविड ग्रश ने दावा किया था कि अमेरिका कई सालों से UFO और एलियन्स से जुड़ी जानकारियां छिपा रहा है. वहीं उन्होंने ये भी कहा था कि अमेरिका इन UFO की रिवर्स इंजीनियरिंग पर काम कर रहा है.
वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार, मेजर ग्रश 2022 के आखिर तक अमेरिका की डिफेंस एजेंसी के लिए UAP पर एनालिसिस कर रहे थे. सुनवाई में उन्होंने बताया था कि सरकार को एलियन मिले थे और वो उनके स्पेसक्राफ्ट पर सीक्रेट रिसर्च कर रही है. वहीं ग्रश ने कहा था कि उन्हें काम के दौरान कई सालों से क्रैश हुए UFO’s पर चल रही रिसर्च और रिवर्स इंजीनियरिंग प्रोग्राम के बारे में पता चला था. इसी के साथ संसद में ग्रश ने ये भी दावा किया था कि 1930 में हुए क्रैश में दूसरे ग्रह का स्पेसक्राफ्ट मिला. साथ में बॉडी भी थी, ये इंसान की नहीं थी. उन्होंने बताया था कि US के इस प्रोग्राम में सीधे तौर पर शामिल अधिकारियों के जरिए उन्हें ये सूचना मिली थी. उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिकी सरकार 1930 से ये प्रोग्राम चला रही है. वहीं अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने इन दावों को खारिज कर दिया था.
वहीं एलियन को लेकर ये भी दावा किया गया कि साल 2023 में एलियन धरतो उतरेंगे और कई बार वो हम लोगों से कांटेक्ट करने की कोशिश कर चुके हैं.
मेक्सिको की संसद दिखाए गये एलियन के शव
वहीं मेक्सिको की संसद में जो एलियन के शव दिखाए गये हैं. वहीं इस असामान्य घटना को ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम किया गया था, यूफोलॉजिस्ट जेमी मौसन ने दो छोटी ममीकृत लाशों का लेकर खुलासा किया कि, जिनके 1,000 साल पुराने होने का दावा किया गया था. आयोजकों ने कहा कि दोनों लाशें पेरू के कुस्को से बरामद की गईं है.
वहीं मेक्सिको के ऑटोनॉमस नेशनल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक मौसन ने दावा किया कि ‘यूएफओ नमूने’ का अध्ययन करने के बाद रेडियोकार्बन डेटिंग का उपयोग करके डीएनए सबूत निकालने में सक्षम रहा है. इस आधार पर इसके इतने पुराने होने का दावा किया जा रहा है.