Police rank and Stars – एक पुलिस के कंधे पर लगे स्टार से पता चलता है कि वो पुलिसवाला किस पद पर हैं क्योंकि कंधे पर लगे स्टार मामूली नहीं होते हैं ये स्टार बताते हैं पुलिस कर्मी ऑफिसर है या जवान है। वहीं इस पोस्ट के जरिये हम आपको इस बात की जानकारी देने आ रहे हैं कि बिना स्टार वाले पुलिस को क्या कहते हैं?
कंधे के स्टार देते हैं पुलिस कर्मी के पद का ब्यौरा
भारत में 28 राज्यों के पास अपनी-अपनी पुलिस फोर्स है और इस हिसाब से पुलिस कर्मियों की संख्या लाखों में है। वहीं पुलिस फोर्स में हर कर्मी की अपनी-अपनी पहचान होती है और इस बात का पता उसके कंधे पर चमक रहे स्ट्रार से लगाया जाता है।
बिना स्टार वाली पुलिस करती है सीनियर ऑफिसर की तरह ड्यूटी
वहीं बिना स्टार वाले पुलिस को कांस्टेबल के पद पर होता है. पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल एक शुरुआती पोस्ट है। वहीं इस पद के कर्मी की यूनिफॉर्म पर कोई भी बैज या फिर स्टार नहीं होता है. बैज या स्टार न होने के बाद भी यह सबसे महत्वफपूर्ण पोस्ट हैं क्योंकि इस पद पर ड्यूटी करने वाले कर्मी को सीनियर ऑफिसर की तरह ही ड्यूटी को पूरा करना होता है.
वहीं कॉन्स्टेबल का काम कार्य अपराधियों की निगरानी रखना स्थानीय नागरिको के विवादों का निरीक्षण करना और न्याय दिलाना इसके अलावा अपराधी को दण्डित करवाना गिरफ्तारी करवाना इत्यादि काम होते हैं.
इन पुलिस कर्मी के पास भी नहीं होते स्टार
इसी के साथ कांस्टेबल के बाद हेड कांस्टेबल का पद होता है। इनकी यूनिफॉर्म पर काले रंग की पट्टी होती है जिस पर पीले रंग की दो पट्टी लगी होती है. हेड कांस्टेबल के बाद सीनियर पुलिस कॉन्स्टेबल होता है. इनके बैज की जगह पर काले रंग की पट्टी होती है जिसके ऊपर से पीले रंग की भी पट्टी होती है लेकिन कुछ राज्यों में बैज पर लाल रंग की पट्टियां रहती है.
इन पुलिस कर्मी के कंधे पर होते हैं स्टार – Police rank and Stars
वहीं इसके बाद असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर यानी ASI और ये रैंक, हेड कॉन्स्टेबल के बाद होती है। इनकी वर्दी पर एक लाल और नीली पट्टी के साथ एक स्टार भी लगा होता है। वहीं ASI के बाद सब इंस्पेक्टर की रैंक होती है और ये ऑफिसर रैंक मानी जाती है। इस रैंक के पुलिस कर्मी पर लाल और नीली रंग की पट्टी साथ ही 2 स्टार लगे होते हैं।
वहीं इन सभी पद के बाद इंस्पेक्टर, डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस DSP, असिस्टें ट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP), सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP), डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस-DIG, इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (IG) का पद आता है। वहीँ इन पद पर कम करने वाले पुलिस कर्मी के कंधे पर स्टार होते हैं.
Also Read- महिला को गाली देने पर कौन सी धारा लगती है?