Ajit Anjum Youtube Income – भारतीय पत्रकार अजीत अंजुम जिन्हें अब स्वतंत्र पत्रकार कहा जाता है क्योंकि वो अब न किसी मीडिया चैनल से जुड़े हैं न ही किसी मीडिया ग्रुप का हिस्सा हैं लेकिन अजीत अंजुम खुद का यूट्यूब चैनल है और इस चैनल पर वो देश से जुड़े मुद्दों की जानकरी देते हैं साथ सरकार की आलोचना भी करते हैं. वही इस पोस्ट के जरिये हम आपको इस इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं अजीत अंजुम खुद का यूट्यूब चैनल के कितना पैसा कमाते हैं.
Also Read- ‘गोदी मीडिया’ के दौर में ये 8 पत्रकार ही उठा पाते हैं मोदी पर सवाल.
इस तरह की मीडिया में करियर की शुरुआत
जानकारी के अनुसार, पत्रकार अजीत अंजुम (Ajit Anjum Youtube Income) का जन्म 7 अप्रैल वर्ष 1969 को बिहार राज्य के बेगूसराय जिले में हुआ था और उनकी आरंभिक शिक्षा बेगूसराय और दरभंगा में हुई थी और इसके बाद इन्होंने लंगट सिंह महाविद्यालय मुज्जफरपुर से ग्रेजुएशन किया. इसके बाद उन्होंने मीडिया की दुनिया में कदम रखा और सबसे पहले पाटलिपुत्र टाइम्स के लिए एक लेख लिखा. इस दौरान उन्होनें अपना नाम अजीत कुमार से बदलकर अजीत अंजुम कर लिया और इसके बाद वे मुंबई और दिल्ली से प्रकाशित होने वाली पत्र पत्रिकाओं जैसे धर्मयुग, दिनमान, रविवार और साप्ताहिक हिन्दुस्तान आदि में मुक्त लेखक के तौर पर लिखना शुरू किया. साल 1989 में उन्होंने अमर उजाला और उसके बाद जनसत्ता के लिए लेख लिखना शुरू किया और साल 1994 में उनके करियर ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में एंट्री करी और सबसे पहले बीएजी फिल्म्स के साथ जुड़े और कई सारे चर्चित शो में प्रोड्यूसर रहे. जहां उन्होंने चर्चित टॉक शो रूबरू में निर्देशक के तौर पर कार्य किया है.
अजीत अंजुम ने इस दिन शुरू किया यूट्यूब चैनल
साल 2007 में न्यूज 24 चैनल की शुरुआत हुई और उसके बाद इंडिया टीवी में बतौर मैनेजिंग एडिटर काम करते थे. इसके बाद उन्होंने टीवी9 में काम किया लेकिन कुछ समय काम करने के बाद उन्होंने अपने पद ये कहकर इस्तीफ़ा दे दिया कि वो मोदी सरकार में पत्रकारिता करते हुए खुद को स्वतंत्र नहीं महसूस करते थे और इसके बाद उन्होंने खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया.
किसान आदोलन के दौरन हिट हुआ चैनल
आंदोलनकारी किसान Vs सरकार समर्थक किसान https://t.co/DiKeaYlbhS pic.twitter.com/Jt0KWTCs2i
— Ajit Anjum (@ajitanjum) December 13, 2020
अजित को लोकप्रियता तभी मिली जब कृषि बिल विवादों में चल रहा है. इसी आंदोलन के दौरान अजीत अंजुम ने अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता का एक उत्कृष्ट नमूना प्रदर्शित किया और उनकी विडियो हिट साबित हुई. उन्होंने सिंधु बॉर्डर, गाजी बॉर्डर और दिल्ली हरियाणा से जुड़े बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों की असल समस्या को जनता के सामने रखा और यही से उन्हें लोकप्रियता मिली और आज वो अपने youtube चैनल अच्छी कमी करते हैं.
19 नवंबर ही वो तारीख थी…#FarmersProtest_VictoryDay#FarmersProtest
Video Link https://t.co/VXS5CgUBbT pic.twitter.com/JSNU5DYsQh
— Ajit Anjum (@ajitanjum) November 19, 2022
जानिए अजीत अंजुम की यूट्यूब चैनल की कमाई
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अजीत अंजुम ने अपना Youtube चैनल साल 2020 में शुरू किया था. मौजूदा समय में अजीत अंजुम के YouTube चैनल पर 3.6M सब्सक्राइब से हैं और अभी तक उन्होंने 1,784 से ज्यादा वीडियो अपलोड किए हैं और रोजाना वो $556 – $12.5K के बीच कमाते हैं . वहीं महीने में वो लगभग $16.7K – $375.2K और साल में अजीत अंजुम $202.9K – $4.6M USD अपने चैनल से कमाते हैं. वहीं जब उनके 10 लाख सब्सक्राइबर और उनकी विडियो पर 12 करोड़ व्यूज आए थे तब उन्होंने इस बार में कहा था कि मुझे पता नहीं था कि मुझे लाखों लोगों का प्यार और भरोसा मिलेगा.