SCRA परीक्षा की पूरी जानकारी – IIT की प्रवेश परीक्षा के लिए लाखों स्टूडेंट तैयारी करते हैं लेकिन कुछ ही स्टूडेंट इस परीक्षा को पास कर पाते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि IIT की प्रवेश परीक्षा को काफी कठिन माना जाता है और हर स्टूडेंट इस परीक्षा को पास नहीं कर पाता है लेकिन IIT से भी ज्यादा कठिन एक और परीक्षा है और इस परीक्षा को पास करने के बाद जो सरकारी नौकरी मिलती है और उसके साथ जो लाभ मिलते हैं उसे पाने के लिए लाखों स्टूडेंट इस परीक्षा की भी तैयारी करते हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इसी परीक्षा के बारे के बारे में बतान जा रहे हैं साथ ही इस परीक्षा के बाद मिलने वाली सरकारी नौकरी की भी जानकारी देने जा रहे हैं.
Also Read- भारत से कितने देश अलग हुए, उनके नाम,इतिहास, जनसंख्या और सबकुछ.
जानिए क्या है SCRA
जानकारी के अनुसार, IIT से भी ज्यादा कठिन परीक्षा एससीआरए (SCRA) की है. एससीआरए (SCRA) को स्पेशल क्लास रेलवे अपरेंटिस कहा जाता है और इस एससीआरए (SCRA) को स्पेशल क्लास रेलवे अपरेंटिस की परीक्षा को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा हर साल करवाया जाता है. वहीं साइंस सब्जेक्ट के साथ 12वीं पास कोई भी उम्मीदवार इसके परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं इस परीक्षा में लाखों स्टूडेंट भाग लेते हैं. इस परीक्षा को पास करने के बाद सरकारी नौकरी मिलती है. वहीं इस सरकारी नौकरी को पाने वाले लोगों को इस नौकरी के दौरान कई सारे फायदे मिलते हैं.
क्या है इस नौकरी के फायदे
इस एससीआरए (SCRA) स्पेशल क्लास रेलवे अपरेंटिस की परीक्षा को पास करने के बाद आपको जो नौकरी मिलती है वो नौकरी जहाँ सरकारी होती है तो वहीं इस नौकरी में आपको सैलरी के साथ बोनस और इंसेंटिव भी मिलता है. इसी के साथ योग्यता परीक्षा रिजल्ट, ग्रेड और सेवा की लंबाई के आधार पर अतिरिक्त वेतन वृद्धि के साथ वेतन बढ़ता है. वहीं इस नौकरी में मेडिकल सुविधा और ओवरटाइम भी मिलता है साथ ही छुट्टी की सुविधा और पेंशन योग्य सेवा अवधि भी मिलती है.
SCRA में कैरियर
वहीं इस SCRA उम्मीदवारों को भारतीय रेलवे मैकेनिकल इंजीनियर्स सेवा में असिस्टेंट मैकेनिकल इंजीनियर्स (AME) के रूप में तैनात किया जाता है. भारतीय रेलवे ग्रुप ए अधिकारी के रूप में सीधे तैनात होने के बाद सीनियर एडमिनिस्ट्रेशन के तैर पर प्रमोशन होता है. वहीं इतनी बड़ी पोस्ट होने की वजह से इस नौकरी को पाने को उम्मीदवारों की संख्या सबसे ज्यादा होती है और इस परीक्षा में कुछ ही स्टूडेंट पास क्र पाते हैं जिसकी वजह से ये IIT से सबसे ज्यादा कठिन परीक्षा मानी जाती है.
Also Read- How to create best CV : कैसे बनाएं बेहतरीन CV ताकि इंटरव्यू लेने वाला हो जाए इम्प्रेस.