Top 7 Best Private schools of Ghaziabad in Hindi – आजकल के समय में हर कोई चाहता है कि उनके बच्चे की पढाई एक अच्छे स्कूल में हो ताकि उनके बच्चे पर फ्यूचर अच्छा हो और इसके लिए हर मां-बाप अपने बच्चे को एडमिशन दिलाने के लिए हर स्कूल के बारे में पता करने लग जाते हैं क्योंकि पहली शिक्षा पर ही फ्यूचर डिपेंड होता है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि अगर आप गाजियाबाद में रहते हैं तो आप गाजियाबाद के इन टॉप 7 स्कूल में बच्चों को पढ़ा सकते हैं.
Also Read- ये हैं भारत के टॉप-10 MBA कॉलेज.
होली एंजल्स पब्लिक स्कूल
गाजियाबाद के टॉप स्कूल में सबसे पहला नाम होली एंजल्स पब्लिक स्कूल का है. ये स्कूल कवि नगर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में है. यहाँ पर सीबीएसई बोर्ड है और ये कोएड स्कूल है और ये स्कूल नर्सरी से 12वीं कक्षा तक की पढाई होती है.
वेबसाइट-https://www.holyangelssbd.org/
जे एल नेहरू गर्ल्स पब्लिक स्कूल – Best Private schools of Ghaziabad
इसी के साथ इस लिस्ट में जे एल नेहरू गर्ल्स पब्लिक स्कूल () भी ये स्कूल जे, शास्त्री नगर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में हैं. इस स्कूल का बोर्ड सीबीएसई है और सिर्फ लड़कियों का स्कूल है और ये स्कूल ग्रेडकेजी से 12वीं कक्षा तक की पढाई होती है.
वेबसाइट- http://www.jlngps.in/
के डी बी पब्लिक स्कूल
वहीं के डी बी पब्लिक स्कूल में एक अच्छा स्कूल है. यह स्कूल केडी-13, सी ब्लॉक, सेक्टर 18, ओल्ड कवि नगर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में हैं और इस स्कूल का बोर्ड सीबीएसई है और सिर्फ कोएड स्कूल है और ये स्कूल ग्रेडनरसरी से 12वीं कक्षा तक की पढाई होती है.
वेबसाइट-https://www.kdbps.edu.in/
सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल
सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल K1 14, ब्लॉक I, कवि नगर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में हैं और इस स्कूल का बोर्ड सीबीएसई और कोएड स्कूल है और ये स्कूल ग्रेडप्री-नर्सरी – 5वीं कक्षा तक की पढाई होती है.
वेबसाइट-https://silverlineprestigeschool.com/
इंग्राहम इंग्लिश मीडियम
ये इंग्राहम इंग्लिश मीडियम स्कूल राजनगर हापुड़ रोड, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में हैं और उस स्कूल में आईसीएसई बोर्ड है. कोएड स्कूल वहीं इस स्कूल में ग्रेडनरसरी 12वीं कक्षा तक की पढाई होती है.
वेबसाइट-https://www.ingrahaminstitute.com/
विवेकानंद शिशु मंदिर
ये विवेकानंद शिशु मंदिरएफ-ब्लॉक, मेन रोड, मीरा बाई मार्ग, न्यू कवि नगर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में है और इस स्कूल का सीबीएसई है उअर इस स्कूल में विवेकानंद शिशु मंदिर में ग्रेडनरसरी 12वीं कक्षा तक की पढाई होती है.
वेबसाइट-https://vivekanandshishumandir.com/
इंग्राहम आशा विद्यालय – Best Private schools of Ghaziabad
ये इंग्राहम आशा विद्यालय राजनगर, हापुड़ रोड, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में हैं और इस स्कूल में सीबीएसई बोर्ड वाला कोएड स्कूल है और विवेकानंद शिशु मंदिर में ग्रेडनरसरी 12वीं कक्षा तक की पढाई होती है.
वेबसाइट-https://www.ingrahaminstitute.com/
Also Read- Drink and Drive Laws in India: शराब पीकर गाड़ी चलाने पर कितनी होगी सजा? कैसे बच सकते हैं?.