हमारे देश में कई तरह के स्कूल है, सरकारी, प्राइवेट और गैर-लाभकारी आदि. सभी स्कूलों की फीस भी अलग-अलग होती है. हमारे देश में सबसे महंगे स्कूल मसूरी, अजमेर, ग्वालियर, देहरादून, ऊटी और अन्य जगहों पर है. इनका वार्षिक फीस 18,00,000 तक है. इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चो को बहुत सी सुविधाएँ मिलती है, इन स्कूलों में जो बच्चे पढ़े है, उन्होंने जीवन में कुछ हासिल किया है. ये स्कूल सुविधाओं, निरंतर प्रतिष्ठा, बुनियादी ढांचे और बहुत कुछ जैसे कारण पर खड़े हैं. आज हम आपको इस लेख में ऐसे ही कुछ महंगे स्कूलों के बारे में बाएंगे.
और पढ़ें : Top 5 exams : ये हैं भारत की सबसे कठिन परीक्षाएं
भारत के सबसे महंगे स्कूल
वुडस्टॉक स्कूल, मसूरी
वुडस्टॉक स्कूल स्थापना 1854 में हुई थी, यह स्कूल सबसे पुराने बोर्डिंग स्कूलों में से एक है. यहा के पुराने छात्र प्रसिद्ध पूर्व छात्रों, प्रसिद्ध लेखकों, वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के लिए जाने जाते है. इतने सालों से अपनी गौरवता के कारण यह प्रसिद्ध स्कूल भारत का सबसे महंगा स्कूल है. वार्षिक फीस रु. 15,00,000 से रु. 18,00,000 है.
मेयो कॉलेज, अजमेर
मेयो स्कूल की स्थापना 1875 में रिचर्ड बॉर्के द्वारा की गई थी, इस स्कूल में लगभग 750 छात्रों की स्कूल क्षमता है, 187 एकड़ क्षेत्र में फैला यह स्कूल अपने छात्रों को रोबोटिक्स शिक्षण, 3डी प्रिंटिंग, फोटोग्राफी, ग्लासवर्क, ऑर्गेनिक, सामुदायिक कार्य, एनसीसी, मेटलवर्क, बढ़ईगीरी, ललित कला, मूर्तिकला, स्क्रीन प्रिंटिंग और बहुत कुछ नई नई तकनीकी प्रदान करता है इसकी वार्षिक फीस रु. 12,00,000 से रु. 14,00,000 है.
सिंधिया स्कूल, ग्वालियर
सिंधिया स्कूल की स्थापना 1837 में हुई थी, अभी यह स्कूल ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा शासित है, जो सिंधिया घराने से संबंधित है. स्कूल के छात्रों संबंधी गतिविधियाँ, सामुदायिक सेवाएँ, स्कूल में सेवाएँ, परामर्श, विशेष शिक्षा आवश्यकताएँ प्रदान करता है. इसकी वार्षिक फीस रु.12,00,000 से रु. 14,00,000 है.
गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल, ऊटी
गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना 1977 में हुई थी. गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल ‘काउंसिल ऑफ इंटरनेशनल स्कूल्स-वैश्विक नागरिकता प्रमाणपत्र’ से सम्मानित होने वाले पहले पांच स्कूलों में से एक है. इस स्कूल में ऑडियो-विज़ुअल थिएटर, भाषा प्रयोगशालाएँ, डिज़ाइन स्टूडियो, विज़ुअल आर्ट स्टूडियो, विज्ञान, गणित और कंप्यूटर प्रयोगशालाएँ इसकी वार्षिक फीस रु. 6,00,000 से रु. 15,00,000 है.
दून स्कूल, देहरादून
दून स्कूल की स्थापना 1935 में हुई थी. यह स्कूल ऑल-बॉयज़ बोर्डिंग स्कूल है. यह स्कूल अपने पुराने छात्रों की वजह से प्रसिद्ध है. जैसे भारत के पूर्व दिवंगत प्रधान मंत्री, श्री राजीव गांधी, वर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, भारतीय राजनीतिज्ञ ज्योतिरादित्य सिंधिया, पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह, और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक. इसकी वार्षिक फीस रु. 6,00,000 से रु. 15,00,000 है.
इकोले मोंडियन वर्ल्ड स्कूल, मुंबई
इकोले मोंडियन वर्ल्ड स्कूल के पुराने छात्र फैशन डिजाइनिंग, फिल्म, मीडिया आदि विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे पदों पर हैं. इस स्कूल में मीडिया सेंटर, आईबी और प्रदर्शन कला, कैफेटेरिया, खेल सुविधाएं है. इसकी वार्षिक फीस रु. 6,00,000 से रु. 12,00,000 है.
स्टोनहिल इंटरनेशनल स्कूल, बैंगलोर
स्टोनहिल इंटरनेशनल स्कूल एम्बेसी ग्रुप के तहत स्थापित एक गैर-लाभकारी स्कूल है. यह स्कूल क्षेत्र यात्राएं, रचनात्मक कला कक्षाएं और प्रौद्योगिकी कक्षाएं भी आयोजित करता है. इस स्कूल में हमारे से अलग विदेश के छात्र भी दाखिला लेते है. इसकी वार्षिक फीस रु. 8,00,000 से रु.10,00,000 है.
वेल्हम बॉयज़ स्कूल, देहरादून
वेल्हम बॉयज़ स्कूल की स्थापना 1937 में हुई थी. यह 30 एकड़ क्षेत्र में बना है. यहां दृश्य-श्रव्य कक्ष, गैलरी, भाषा और कला विभाग के साथ एक शिक्षण संसाधन केंद्र है. इसके साथ ही इस स्कूल में 11 छात्रावास हैं. इसकी वार्षिक फीस रु. 5,00,000 से रु. 7,00,000 है.
बिड़ला पब्लिक स्कूल, अजमेर
बिड़ला पब्लिक स्कूलकी स्थापना 1944 में डॉ. मारिया मोंटेसरी के मार्गदर्शन में बिड़ला एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा की गई थी. यह सिर्फ लड़कों का स्कूल है, 16 बोर्डिंग हॉस्टल, आर्च रेंज, घुड़सवारी प्रशिक्षण क्षेत्र, फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग रिंग, स्विमिंग पूल, व्यायामशाला है. इसकी वार्षिक फीस रु. 4,00,000 से रु. 6,00,000 है.
बिशप कॉटन स्कूल, शिमला
बिशप कॉटन स्कूल की स्थापना 1959 में हुई थी. इसा स्कूल को एशिया के सबसे पुराने बोर्डिंग स्कूलों में से एक माना जाता है. यह स्कूल शिमला में 35 एकड़ में बना है. यहां कर्ज़न, इब्बेट्सन, लेफ्रॉय और रिवाज़ नाम के चार घर हैं. साथ ही डाइनिंग एरिया, शूटिंग रेंज और इंटरनेट ब्राउजिंग सेंटर भी है.इसकी वार्षिक फीस रु. 4,00,000 से रु. 5,50,000 है.
और पढ़ें : Top 10 costly watch : ये हैं दुनिया की सबसे महंगी घड़ियाँ