Top 5 Exams in India – परीक्षा की शुरुआत हमारे पैदा होते ही हो जाती है. वो परीक्षाएं हमारे जीवन की होती है. लेकिन आज हम उन परीक्षाओं के बारे में बात करेंगे जो हम पढाई के लिए या नौकरी के लिए देते है. हमारे देश में बहुत सारी परीक्षाएं होती है, जो पढाई और नौकरियों के लिए होती है. लेकिन कुछ ऐसी परीक्षाएं भी है जो इतनी कठिन है कि उन्हें हर कोई पास नहीं कर सकता है. ये परीक्षाएं जितनी कठिन होते है, उतना बड़ा उन परीक्षाओं का फल मिलता है. हर साल इन परीक्षाओं में लाखों लोग आवेदन करते है और लाखो लोग इन परीक्षाओं में बैठते है. आईये आज हम आपको देश की सबसे कठिन परीक्षाओं के बारे में बताएंगे.
और पढ़ें : Top 10 costly watch : ये हैं दुनिया की सबसे महंगी घड़ियाँ
भारत में सबसे कठिन परीक्षा
upsc civil services – Top 5 Exams in India
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित यह परीक्षा देश की सबसे बड़ी और कठिन परीक्षा मानी जाती है. जिसके लिए हर साल लाखों लोग इस परीक्षा की तैयारी करते है और इस परीक्षा में बैठते है. इस परीक्षा का आयोजन यूपीएससी द्वारा आईएएस, आईपीएसी और आईएफएस अफसर बनानें के लिए किया जाता है.
NDA
नेशनल डिफेन्स अकादमी की परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, इसे 12वीं पास करने के बाद दिया जाता है. इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाते है . इसमें रीजनिंग के सवाल ज्यादा रहते है. इस परीक्षा में एक राउंड फिजिकल फिटनेस का भी होता है. इस परीक्षा में आपके स्कोर के अनुसार इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी या फिर इंडियन एयरफोर्स में आपको नौकरी मिलती है. इस परीक्षा को काफी कठिन परीक्षाओं में गिना जाता है.
GATE
इस परीक्षा को भी देश की कठिन परीक्षाओं में गिना जाता है वैसे तो ये परीक्षा इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए होती है लेकिन इसे BCA, MCA, MSC के स्टूडेंट्स भी दे सकते है. इस परीक्षा को IIT द्वारा आयोजित किया जाता है इस परीक्षा को पास करने पर पब्लिक अवेयरनेस ऑफ साइंस में सिलेक्शन, MTech/ MS करने का मौका मिल सकता है अगर पर होने वाला छात्र Mtech कर रहा है तो उसे हर महीने 12000 रुपये मिलेंगे.
JEE – Top 5 Exams in India
JEE की परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में चौथे नंबर पर आती है, इस परीक्षा को हर साल लाखों बच्चे देते है. इस परीक्षा को IIT द्वारा आयोजित किया जाता है. इस परीक्षा के 2 राउंड होते है, अगर उम्मीदवार प्रिलिमनरी राउंड क्लियर करता है तो ही उसे जेईई मेन परीक्षा में बैठने का मौका मिलता है.
IES
IES परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में टॉप 5 में आती है. इस परीक्षा का आयोजन भारत सरकार द्वारा किया जाता है. इस परीक्षा के 4 राउंड होते है, जिससे पास करना बहुत मुश्किल होता है.
और पढ़ें : Top 5 property website : इन वेबसाइट से सर्च करें सपनों का घर