देश में कानून व्यवस्था बनी रही इसके लिए हमारे देश की सभी राज्यों की पुलिस दिन-रात काम करती है ताकि देश में कानून व्यवस्था (Law and Order) बनी रही. वहीं, देश में कानून व्यवस्था बनी रही इसके लिए पुलिस ‘खारिजी’ शब्द का इस्तेमाल करती है. दरअसल, पुलिस का काम करने का तरीका अलग होता है और इस तरीके को खारिजी कहते हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिये हम आपको इसी ‘खारिजी के बारे में बताने जा रहे हैं साथ ये बताने जा रहे हैं कि खारिजी क्या है और कहाँ इसका शब्द का इस्तेमाल होता है, जिससे कि देश में कानून व्यवस्था बनी रहे.
Also Read- भारत में पुलिस उत्पीड़न से निपटने के क्या उपाय हैं?.
खारिजी शब्द का मतलब क्या है
जानकारी के अनुसार, थानों में काम करने की जो प्रक्रिया (Process) है. उस प्रक्रिया के लिए ‘खारिजी शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. खारिजी शब्द का मतलब है कि पुलिस प्रणाली और पुलिस प्रक्रिया में अंग्रेजी, उर्दू, फारसी और अरबी जैसी सभी भाषा के शब्दों का इस्तेमाल होता है और थानों में सभी भाषाओं में काम करने की प्रक्रिया को ‘खारिजी कहते हैं. वहीं ये खारिजी शब्द अरबी भाषा (Arabic) के मूल शब्द खारिज से आया है. जिसे अंग्रेजी में rejected और Dismissed कहते हैं हिंदी में इसे प्रार्थना पत्र या याचिका जिसे (rejected) कर दिया हो वो मतलब है.
कब और कहाँ होता है इस शब्द का इस्तेमाल
देश की पुलिस के पास हर दिन कई सारी शिकायतें और मामले आते हैं इन मामलों में पुलिस जांच (investigation) करती है. जब किसी मामले में चालान की फाइनल रिपोर्ट (final report) में यह साबित (prove) होता है कि वो रिपोर्ट झूठी (false) है, तो वो खारिजी (Khariji) हो जाती है. इसे ईआर (ER) लिखा जाता है. इसमें झूठी रिपोर्ट करने वाले को आरोपी (accused) मानकर उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 182 (Section 182 of IPC) और 211 के तहत मुकदमा (court case) भी दर्ज किया जाता है.
इस जगह किया जाता है खात्मा खारिजी को प्रस्तुत
खात्मा खारिजी का उल्लेख दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 169 में और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) पुलिस रेगुलेशन एक्ट (police regulation act) की धारा 787, 728 में भी मिलता है. जब पुलिस खारिजी रिपोर्ट लगाती है तो उसे केवल जिले के वरिष्ठतम मजिस्ट्रेट (senior most magistrate) यानी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (Chief Judicial Magistrate) की अदालत (Court) में ही प्रस्तुत किया जाता है और ये ही खारिजी का अर्थ है.
वहीं इस खारिजी वर्ड को इस्तेमाल करके देश में कानून व्यवस्था (Law and Order) बनी रहती है और इस वजह से इस वर्ड का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है.
Also Read- आर्म्स एक्ट क्या है? देश में किसे है हथियार रखने का अधिकार.