PAS Kya hai – भारत में आईएस (IAS) ऑफिसर को देश के किसी भी एक क्षेत्र / जिले / विभाग के प्रशासन को संभालने की जिम्मेदारी मिलती है. आईएएस अधिकारियों को अपने संबंधित क्षेत्रों के विकास के लिए प्रस्ताव बनाने के अलावा सभी नीतियों को लागू करने और जरूरी निर्णय लेने के लिए शक्तियां दी जाती हैं. तो वहीं एक आईपीएस (IPS) अधिकारी की जिम्मेदारी उसके क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध की जांच करने की होती है. भारत में आईएस और आईपीएस बनने के लिए सिविल सर्विस एग्जाम देना होता है और इसके बाद ही कोई आईएस और आईपीएस बन सकता है लेकिन क्या आपको पता है भारत की तरह पाकिस्तान में भी ‘सिविल सर्विस’ परीक्षा होती है पर लेकिन यहाँ पर IAS IPS का पद नहीं होते हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात जानकारी देने जा रहे हैं कि पाकिस्तान में सिविल सर्विस परीक्षा पास करने के बाद IAS IPS की जगह क्या पद मिलता है.
Also Read- UPSC: कौन होता है आईएएस और आईपीएस में सबसे ज्यादा पावरफुल? जाने दोनों के बीच खास अंतर….
पाकिस्तान में बनते हैं PAS
पाकिस्तान में भी ‘सिविल सर्विस’ परीक्षा होती है और इस परीक्षा को सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक मानी जाती है, वहां पर इसे पास करने का प्रतिशत भी बहुत कम है. वहीं इस एग्जाम को जो पास करता है उसे PAS यानि पाकिस्तान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (Pakistan Administrative Service, PAS) का पद मिलता है. 1 जून 2012 से पहले इस परीक्षा को District Management Group, DMG के नाम से जाना जाता था. पहले DMG अब PAS सिविल सर्विस ऑफ पाकिस्तान का एलीट कैडर (elite cadre) है. पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा यानि PAS पद पाने वाले ऑफिसर्स को उनके करियर के दौरान पूरे पाकिस्तान में विभिन्न विभागों के कामों की जिम्मेदारी सौंपी जाती है.
PAS को मिलता है ये जिम्मा
पाकिस्तान में लगभग सभी हाई प्रोफ़ाइल पद आमतौर पर पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा से ही संबंधित होते हैं. वहां के हाई प्रोफाइल पदों में फेडरल सेक्रेटरीज,द प्रोविंशियल चीफ सेक्रेटरी तथा पाकिस्तान के टॉप ऑर्गनाइजेशन्स जैसे नेशनल हाईवे ऑथोरिटी, ट्रेडिंग कोर्पोरेशन ऑफ पाकिस्तान और स्टेट लाइफ इंश्योरेंस कोर्पोरेशन के चेयरमेन भी एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस से जुड़े रहे हैं.
PAS निभाते हैं ये अहम भूमिका
वहीं पाकिस्तान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा) के अधिकारी पूरे देश को चलाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. संघीय लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष में एक बार आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से अधिकारियों की भर्ती की जाती है. चुने गए लोगों को लाहौर में सिविल सेवा अकादमी (सीएसए) में दो साल के प्रशिक्षण कार्यक्रम से गुजरना पड़ता है. वहीं इस चयन परीक्षा को सेंट्रल सुपीरियर सर्विस कहा जाता है. यहां पर परीक्षा फेडरल पब्लिक सर्विस कमीशन लेता है.
ऐसे होती है PAS की भर्ती
Pakistan, CSS एग्जाम FPSC (Federal Public Service Commission) की ओर से होता है, (PAS Kya hai ) सीएसएस परीक्षा में, आवेदकों की संख्या अधिक कम होती है इसलिए कम वैकेंसी (200 पदों से कम) की पेशकश की जा सकती है. यहां पर 21-30 साल तक के उम्मीदवार परीक्षा (लिखित परीक्षा + साक्षात्कार) के लिए एलिजिबल होते हैं सीएसई परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवार को 1200 में से 600 अंक प्राप्त करने होते हैं. लगभग 8% उम्मीदवारों का चयन योग्यता, शिक्षा, योग्यता और अनुभव के आधार पर किया जाता है जबकि 92% उम्मीदवारों को कोटा प्रणाली द्वारा चुना जाता है.
Also Read- जानिए किस तरह और कहाँ होती है IAS अफसर बनने की ट्रेनिंग.