IAS training details – IAS एक ऐसी सरकारी नौकरी है, जो सिक्योर है. इस नौकरी में सिर्फ आपका तबादला यानि कि ट्रान्सफर लेकिन आपकी नौकरी नहीं जाएगी. IAS बनाने के लिए भारत के कठिन एग्जाम में शुमार UPSC परीक्षा को पास करना होता है और इस परीक्षा करने के लिए दिन-रात मेहनत करनी होती है और इसके बाद कई लोग होते हैं जो UPSC की परीक्षा पास नहीं कर पाते हैं लेकिन जो इस परीक्षा को पास कर देते हैं उनकी फिर ट्रेनिंग होती है और इसके बाद उन्हें IAS पद की नौकरी मिलती है. वहीं इस पोस्ट के जरिये हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि UPSC की परीक्षा पास करने के बाद आईएएस या आईपीएस बनने की ट्रेनिंग में कहां होता है और किस तरह होती है.
Also Read-UPSC: कौन होता है आईएएस और आईपीएस में सबसे ज्यादा पावरफुल? जाने दोनों के बीच खास अंतर…
जानकारी के अनुसार, यूपीएससी परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए जाने वाले 180 आईएएस उम्मीदवारों को अधिकारी प्रशिक्षु (ओटी) कहा जाता है. इन सभी ओटी को आईएएस अधिकारी बनाये जाने की ट्रेनिंग दी जाती है और ये ट्रेनिंग उत्तराखंड के मसूरी में स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में होती है और ये ट्रेनिंग चार महीने की होती है जिसमें फाउंडेशन कोर्स पूरा करना होता है.
वहीं इस कोर्स को पूरा होने के बाद, सभी अफसरों को उनके कैडर के आधार सेवाओं के अनुसार अलग किया जाता है. यहां से उन्हें ट्रेनिंग के लिए तय की जगहों पर भेजा जाता है. जिसमें भारत दर्शन यानि की भारत का दौरे के जिला ट्रेनिंग भी शामिल है. इस जिला ट्रेनिंग में उन्हें जिला स्तर पर अपनी जिम्मेदारियों के लिए तैयार किया जाता.
IAS training details
इस ट्रेनिंग कार्यक्रम के दौरान LBSNAA में आईएएस अफसर भारतीय संविधान, सार्वजनिक नीति, शासन, प्रशासनिक कानून और प्रबंधन जैसे विषयों पर विभिन्न व्याख्यानों और कार्यशालाओं में भाग लेते हैं. वे सार्वजनिक मामलों के प्रबंधन में व्यावहारिक अनुभव हासिल करने के लिए क्षेत्र यात्राओं, समूह चर्चाओं, केस स्टडीज और सिमुलेशन में भी भाग लेते हैं.
इसी के साथ LBSNAA के ट्रेनिंग प्रोग्राम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेल और सामुदायिक सेवा में भी भाग लेना होता है.
LBSNAA में शिक्षण सुविधाओं के साथ साथ ट्रेनिंग करने के लिए आए ऑफिसर की रहने की जगह, एक स्पोर्ट्स ग्राउंड, एक लाइब्रेरी, एक डिस्पेंसरी, आईटी सेवाएं, एक अधिकारी मेस और इंटरनेट सेवाएं आदि मिलती हैं. इसी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों और दूसरे आयोजनों की होस्ट करनी होती है.
आपको बता दें, UPSC की पढाई करने वाला हर शख्स ये चाहता है कि वो भी UPSC पास करने के बाद LBSNAA में ट्रेनिंग के लिए जाए लेकिन UPSC की पढाई करने वाले हर शख्स का ये सपना पूरा करने के लिए बहुत म्हणत करनी होती है.
Also Read- भारत के वो कानून और अधिकार जिसकी जानकारी हर भारतीय को होनी चाहिए.