गैस लीक क्या करें – प्रधानमंत्री मोदी ने घर में काम करने वाली महिलाओं और खासकर ग्रामीण महिलाओं के जीवन में जो शुरू से ही चूल्हे पर खाना बनातीथी और तमाम बीमारियों से ग्रसित होती थी उनके एक बड़ा बदलाव लाया है. प्रधानमंत्री की हर घर रसोई की योजना के तहत देश के उन लोगों तक ये सिलेंडर पहुंच चुका है जिसको कभी उम्मीद भी नहीं थी.
cylinder blast has been reported in Balmiki colony,Tilk Nagar,
6 fire tenders have been rushed to the site,
1 causality found , fire was in a cylinder filling shop of ground and first floor. pic.twitter.com/GQHvkmQoia— Atulkrishan (@iAtulKrishan) February 7, 2023
लेकिन ठहरिये जरा क्योंकि यहाँ बात आज मोदी जी के पहल की नहीं बल्कि उस सिलिंडर से जुड़ी है जिसपर खाना बनाते हैं. इसमें इस्तेमाल किया जाने वाला गैस बेहद ज्वलनशील होता है. इस वजह से गैस सिलेंडर के साथ बेहद एहतियात बरतने की सलाह दी जाती है. अगर यह अचानक लीक करने लगे तो जानिए हमें अपना और अपने परिवार का बचाव कैसे करना चाहिए?
ALSO READ: महिलाओं पर हाथ उठाने वाले हो जाए सावधान, इस धारा के तहत जा सकते हैं जेल.
सबसे पहले आपको घबराना नहीं है
अक्सर जब कुछ ऐसी घटना होती है जैसे आग लग जाती है या करंट लग जाता है तो हमारा दिमाग अचानक से डर जाता है और हम घबरा जाते हैं कि अब क्या होगा कैसे ठीक होगा अब तो मौत ही होगी. ऐसा बिलकुल भी न सोंचे क्योंकि इससे आप ही नहीं बल्कि आपके परिवार वाले भी टेंशन में पड़ सकते हैं तो जहाँ एक तरह मुसीबत हल होने का नाम नहीं लेगी दूसरी तरफ एक और बवाल खड़ा मिलेगा.
गैस लीक क्या करें
जब गैस लीक होना शुरू होती है तो अचानक से नहीं होती के एक ही साथ लीक हो गई और ब्लास्ट हो गया. इसलिए आप उसके नजदीक जाकर रेगुलेटर को चेक करें कहीं उसमे कोई खराबी तो नहीं. ऐसे में जब भी आपको गैस की गंध आने लगे, तुरंत नॉब चेक करें. फटाफट रेगुलेटर बंद कर दें. इसे निकालकर सिलेंडर पर सेफ्टी कैप लगा देनी चाहिए.
घर की खिड़कियां और दरवाजे खोल दें
रेगुलेटर बंद करने के बाद घर की खिड़कियां और दरवाज़े खोल दें ताकि हवा में मौजूद गैस को निकासी का रास्ता मिल सके. सिलेंडर देने वाले डीलर को फोन कर सिलेंडर लीक होने के बारे में बताना चाहिए. ऐसे में वे आपकी मदद भी कर पाएंगे.
चेहरे को कवर कर लें
गैस के ज्यादा तेजी से लीक होने पर समस्या बड़ी हो सकती है और आपके पास तक पहुचने पर आपको बेहोश भी कर सकती है है इसलिए जरूरी है कि आप अपने पूरा चेहरे को कवर कर लें. इससे गैस के शरीर में जाने के चांस बहुत कम हो जाते हैं. ऐसा करने पर गैस से आंखों का भी बचाव हो जाता है.
ALSO READ: तिहाड़ जेल के बैरक नं 3 में जानें से क्यों कांपते हैं कैदी?
बिजली का स्विच कतई न छुएं
जब भी सिलिंडर लीक हो रहा हो उस वक़्त आपको और हमें घर में लीकेज की जगह के आस पास लगे किसी भी इलेक्ट्रिक स्विच को ऑन ऑफ न करें क्योंकि इससे सॉर्ट सर्किटिंग की सम्भावना बढ़ सकती है. जिससे घर में बम के धमाके की तरह ब्लास्ट भी हो सकता है जिसे आप सुनते है की सिलिंडर ब्लास्ट हो गया.
भिगी हुई मोटी चादर सिलेंडर पर डालें
सिलेंडर में आग लगने पर उसपर भिगोई हुई चादर डाल देनी चाहिए. ऐसा करने पर आग खुद ब खुद बुझ जाती है. ऐसी स्थिति में घर को बचाने के बजाए अपनी जान बचानी चाहिए. छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
चेक करते रहें रेगुलेटर और पाइप
रेगुलेटर और पाइप में एक समय के बाद कोई दिक्कत हो सकती है. ऐसे में जरूरी है कि आप रेगुलेटर और पाइप को समय-समय पर चेक करते रहें. पाइप पुराना होने पर उसे बदल दें. वहीं रेगुलेटर में भी किसी भी तरह की कमी लगने पर उसे भी चेंज दें.
ALSO READ: जानिए कैसे करें GST के लिए रजिस्ट्रेशन.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी इंटरनेट पर मिली जानकारियों पर आधारित है. Nedrick News इसकी पुष्टि नहीं करता है.