पुलिस से कैसे बचें – पुलिस! वैसे है तो ये काफी सम्मानीय पद. हम इस पर गर्व भी करते हैं क्यों ये देश के अंदर लोगों के अधिकारों की रक्षा करते हैं. पुलिस देश की जनता की मदद करती हैं. गुनाह करने वाले लोगो को सजा देती हैं. लेकिन क्या पुलिस को मारने का अधिकार है. इस बारे में हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी प्रदान करने वाले हैं. इसलिए यह जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े. आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं की क्या पुलिस को मारने का अधिकार है. और साथ ही इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.
ALSO READ: क्या कोई आम आदमी किसी व्यक्ति को गिरफ्तार कर सकता है?
क्या पुलिस के पास है आपको मारने का अधिकार?
अगर इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो इस बात का और इस सवाल का एक सीधा सा जवाब है और वो है जी नहीं. पुलिस के पास ऐसा कोई भी अधिकार नही होता है की वह किसी को मारे. अगर फिर भी पुलिस किसी को मारती हैं तो पीड़ित व्यक्ति न्यायालय की मदद लेकर स्वयं का बचाव कर सकता हैं. पुलिस के पास मारने का अधिकार नही होता हैं. चाहे कैसा भी आरोपी हो पुलिस बीना न्यायालय की इजाजत किसी को भी मार नही सकती हैं. पुलिस के पास नागरिकों के संरक्षण का अधिकार होता हैं. मारने अधिकार पुलिस का नही होता हैं.
कितना भी संगीन हो जुर्म, नहीं उठा सकते हाथ
आरोपी का जुर्म चाहे कितना भी संगीन क्यों ना हो पुलिस आरोपी नही मार सकती हैं. लेकिन पुलिस आरोपी को इसलिए मारती हैं कि आरोपी आसानी से जुर्म कबूल ले. लेकिन कानून के अनुसार ऐसा करना गलत हैं. अगर पुलिस किसी आरोपी को मारती हैं तो आरोपी व्यक्ति पुलिस के खिलाफ कोर्ट में बता सकता हैं. कोर्ट दोषी पुलिस को ऐसी हरकत करने पर सजा भी दे सकती हैं.
ALSO READ: अगर कोई 2000 का नोट लेने से मना करे तो यहां करें शिकायत, तुरंत होगा निपटारा.
पुलिस के काम – पुलिस से कैसे बचें
- एफआईआर दर्ज करना और आरोपी के खिलाफ कारवाई करना
पुलिस का सबसे पहला कर्तव्य यह बनता है की कोई भी व्यक्ति अगर किसी अन्य व्यक्ति के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंचता हैं. तो सबसे पहले शिकायतकर्ता की एफआईआर दर्ज करनी चाहिए. इसके बाद आरोपी के खिलाफ कारवाई करने का काम शरू करना चाहिए.
- संसद के नियम और अधिनियम का पालन करना
संसद के द्वारा जो भी नियम और अधिनियम बनाए गए हैं. नियम और अधिनियम का उल्लघंन ना हो इस बात का ध्यान रखना पुलिस का कर्तव्य होता हैं.
- कानून व्यवस्था बनाए रखना
हर एक राज्य और शहर में पुलिस को नागरिक के संरक्षण काम दिया गया हैं तो पुलिस का यह भी कर्तव्य बनता है की वह नागरिको का संरक्षण करे. उनकी मदद करे और कानून व्यवस्था अच्छे से बनाए रखे. राज्य में कम से कम अपराध हो इस बात का ध्यान भी पुलिस को रखना होता हैं. अगर अपराध अधिक बढ़ जाते हैं. कानून व्यवस्था भी बिगड़ जाती हैं.
पुलिस को गाली देने पर कौन सी धारा लगती है
किसी भी व्यक्ति और पुलिस को गाली देना कानूनन अपराध माना जाता हैं. अगर आप किसी भी व्यक्ति या पुलिस को गाली देते हैं. या फिर कोई अन्य व्यक्ति या पुलिस आपको गाली देती हैं. तो गाली देने वाले के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294 लगाईं जाती हैं.
ALSO READ: किसी महिला को जबरदस्ती निर्वस्त्र करने पर IPC की इस धारा के तहत होती है सजा.