Use of smartphone in toilet details in Hindi- कहते है इंसान को सुबह उठ कर सबसे पहले भगवान को नमस्कार करना चाहिए, लेकिन आजकल लोग सबसे पहले मोबाइल के दर्शन करते है. आज के समय में हर व्यक्ति फ़ोन का आदी हो गया है. जिधर देखो हर व्यक्ति के हाथ में फ़ोन है. बुढ़ा हो या बच्चा हर किसी के हाथ में आपको मोबाइल दिख जाएंगा. आजकल सब अपने दिन की शुरुआत मोबाइल से करते है. लोग मोबाइल के इतने आदी हो गए है कि मोबाइल के बिना एक दिन तो क्या कुछ मिनट तक नहीं रह सकते है. कुछ लोग ऐसे भी होते है जो अपने साथ मोबाइल को टॉयलेट में भी लेकर जाते है.
जब मोबाइल नहीं होता था तो टॉयलेट में पढने के लिए किताबें लेकर जाते थे लेकिन आजकल अपने साथ मोबाइल लेकर जाते है जो आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. दोस्तों, आईये आज हम आपको बताएंगे कि फोन टॉयलेट में यूज करने से सेहत पर क्या असर पड़ता है और क्यों है टॉयलेट में फोन यूज करना.
और पढ़ें : Top 5 exams : ये हैं भारत की सबसे कठिन परीक्षाएं
क्या असर पड़ता है सेहत पर – use of smartphone in toilet
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार जब हम टॉयलेट में अपना मोबाइल उसे करते है तो हमारे मोबाइल पर वायरस और बैक्टीरिया चिपकने का खतरा रहता है. जब आप अपने साथ मोबाइल को टॉयलेट लेकर जाते है तो वहां मौजूद चीजें जैसे सीट, बाल्टी, मग जैसी चीजों पर बैक्टीरिया होते है जो आपके मोबाइल पर लग जाते है जिससे आपके बीमार होने के चांसेस बढ़ जाते है. शोधकर्ताओं के अध्ययन के अनुसार एक स्मार्ट फ़ोन की स्क्रीन पर एक टॉयलेट सीट से भी अधिक बैक्टीरिया हो सकते है, जो हमे बहुत बुरी तरह बीमार करने में सक्षम होते है.
मोबाइल को टॉयलेट में यूज़ करने से मोबाइल पर जो वायरस चिपक जाते है वह हमे बीमार कर सकते है. हम टॉयलेट से बहार आकर हमारे हाथों को तो साफ कर लेते है लेकिन मोबाइल को साफ नही करते, जिससे मोबाइल पर लगे बैक्टीरिया हमारे हाथों के जरिये हमारे मुहं में चले जाते है, जिससे हमारा पेट खराब हो जाता है और हमे कब्ज भी हो सकती है.
एक रिसर्च में कुछ आकडे सामने आए है, जिनमे 10 में 6 व्यक्ति टॉयलेट में मोबाइल उसे करते है, जितने भी व्यक्तियों ने इस सर्वे में भाग लिया था, उसमे से 61.6 फीसद टॉयलेट सीट पर बैठकर अपने फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया अकाउंट चेक करते हैं. 33.9% लोग बाथरूम में करंट अफेयर्स पढ़ते हैं. और एक चौथाई यानी 24.5% लोग मैसेज या बात करते है.
और पढ़ें : Top 10 costly watch : ये हैं दुनिया की सबसे महंगी घड़ियाँ