देश-विदेश में YouTube विडियो की वजह से लोकप्रिय है क्योंकि इस प्लेटफार्म को सभी प्रकार के गाने, फिल्म के सीन समेत कई सारी चीजों की विडियो मिल जायेंगी. वहीं जब से इंटरनेट सस्ता और तेज हुआ तभी से लोग विडियो डायरेक्ट यूट्यूब पर देखते हैं. YouTube एक ऐसा प्लेटफार्म जहां पर लोग विडियो देखते हैं और इन विडियो को पब्लिश करने वाले व्यक्ति को विडियो पर व्यूज के हिसाब से पैसा मिलते हैं. दरअसल, YouTube पर वीडियोज़ बनाने वाले लोग अलग-अलग तरीके के अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियोज़ बनाकर डालते हैं उनके सब्सक्राइबर और व्यूअर्स की गिनती के हिसाब से उनकी कमाई होती है और सब्सक्राइबर और व्यूअर्स बढ़ने पर YouTube Play Button का इनाम भी दिया जाता है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको YouTube Play Button से प्ले बटन से जुड़ी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं.
Also Read- कैसे ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक से अलग होगा गूगल का ब्लू टिक?.
क्या है YouTube Play Button
यूट्यूब पर वीडियोज़ बनाकर डालने वाले यूजर्स को यूट्यूब की तरफ से एक अवार्ड दिया जाता है और ये अवार्ड YouTube Play Button होता है. वहीं ये अवार्ड तब दिया जाता है जब YouTube द्वारा तय की गई सब्सक्राइबर की गिनती पूरी या उससे ज्यादा हो जाती है जिसके बाद अगल-अलग सब्सक्राइबर नंबर पूरे करने पर अलग-अलग YouTube Play Button बटन का इनाम मिलता है.
यूट्यूब बटन की पांच कैटेगरी
YouTube Silver Play Button
यूट्यूब की ओर से दिए जाने वाले पहले प्ले बटन का नाम YouTube Silver Play Button है और ये इनाम यूट्यूब चैनल पर 1,00,000 Subscribers पूरे करने या उससे ज्यादा करने पर मिलते हैं.
YouTube Gold Play Button
सिल्वर प्ले बटन के बाद यूट्यूब गोल्डन प्ले बटन (YouTube Gold Play Button) दिया जाता है और ये इनाम तब दिया जाता है वीडियो मेकर्स YouTube Channel का सब्सक्राइबर बेस 10,00,000 (दस लाख) का आकंडा पार कर लेता है.
YouTube Diamond Play Button
वहीँ सिल्वर प्ले बटन के बाद यूट्यूब गोल्डन प्ले बटन मिलने के बाद यूट्यूब डायमंड प्ले बटन मिलता है और ये उन यूट्यूबर्स को दिया को दिया जाता है जिनके चैनल को सब्सक्राइबर 1 करोड़ हो जाते हैं. 1
YouTube Custom Play Button
इन सभी इनाम के बाद यूट्यूब कस्टम प्ले बटन मिलता है. ये Custom Play Button को Ruby Play Button भी कहा जाने लगा है. यह यूट्यूब प्ले बटन उन क्रिएटर्स या चैनल्स को दिया जाता है जिनका सब्सक्राइबर बेस 5,00,00,000 (5 करोड़) का आंकड़ा छू लेते हैं. इस बटन का नाम ‘कस्टम’ प्ले बटन इसलिए रखा गया है क्योंकि यूट्यूब इस अवॉर्ड को, जीतने वाले चैनल के लोगो की शेप में बनाती है. वहीं भारत में इंडियन चैनल T-Series भी इस बटन को पाने में कामयाब हुआ है जिसे दरअसल Crystal Play Button का नाम दिया गया है.
Red Diamond Play Button
इसी के साथ यूट्यूब द्वारा रेड डायमंड प्ले बटन भी दिया जाता है और ये उन क्रिऐटर्स को मिलता है जिसके 10,00,00,000 Subscribers यानी दस करोड़ सब्सक्राइबर्स की गिनती पूरी ह्ह्हो जाती है. पूरी दुनिया में अभी तक सिर्फ चार ही इस YouTube Red Diamond Play Button को जीतने में कामयाब रहे हैं और उनमे से 4 में से 2 नाम भारतीय ही हैं. बता दें, T-Series और SET India इस अवॉर्ड बटन को हासिल कर चुके हैं.
Also Read- अगर कोई आपको ऑनलाइन ब्लैकमेल कर रहा है तो आपके पास हैं ये विकल्प.