Chanakya Niti Gentleman Qualities : आचार्य चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में कुछ ऐसे गुणों के बारे में भी लिखा है. जो गुण अगर आप में हो तो आपके जीवन का उद्धार हो सकता है. इन गुणों से आप सज्जन कहलाएंगे. चाणक्य नीति के अनुसार सज्जन व्यक्ति अपनी ईमानदारी के साथ कभी समझौता नहीं करता. आचार्य चाणक्य ने कहा है कि समुंद्र भी प्रलय आने पर अपने दायरे को तोड़ देता है, लेकिन एक सज्जन व्यक्ति कभी भी अपना धैर्य नहीं तोड़ता है.
चाणक्य नीति के अनुसार एक सज्जन इंसान हमेशा एक पराई स्त्रियों को माँ और बहन की नजर से देखता है. इसके अलावा पराए धन को भी मिट्टी के केले के समान समझता है. आचार्य चाणक्य ने सज्जन मनुष्यों की पहचान के बारे में बताया है कि ऐसे व्यक्तियों को कुछ गुणों के आधार पर पहचाना जा सकता हैं. दोस्तों, आईये आज हम आपको चाणक्य नीति के अनुसार उन गुणों के बारे में बताएंगे, जिनकी वजह से कोई भी इंसान सज्जन कहलाता है.
और पढ़ें : Chanakya Niti : हमेशा खुद से करें ये 5 सवाल, कभी नहीं रहेंगे परेशान
सज्जन इंसान के गुण – Chanakya Niti Gentleman Qualities
- आचार्य चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में बताया है कि इंसान को हमेशा अपने धर्म में हमेशा लगे रहना, मुख से मीठा वचन बोलना, दान देना, दोस्तों में भेदभाव न करना, गुरु के प्रति कोमल भाव और अपने मन में गम्भीरता रखना एक सज्जन व्यक्ति के लिए बहुत जरूरी होता है जिससे वह सज्जन कहलाता है.
- आचार्य चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में बताया है कि समुन्द्र भी प्रलय के समय अपनी मर्यादा को तोड़ देता है और जल-थल भी एक ही जाता है, लेकिन के सज्जन पुरुष कभी भी अपनी मर्यादा नहीं तोड़ता है. एक सज्जन पुरुष हमेशा धैर्य बनाए रखता है.
- आचार्य चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में बताया है कि एक सज्जन पुरुष को कभी भी झूठ नही बोलना चाहिए, चाहे आपके सामने कितनी भी समस्याएँ क्यों न आ जाये लेकिन के सज्जन पुरुष को कभी भी झूठ नही बोलना चाहिए.
- आचार्य चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में बताया है कि एक सज्जन पुरुष पराई औरतों को हमेशा अपनी माँ और बहन की नज़र से देखता है, एक सज्जन पुरुष के मन में कभी एक पराई महिला के लिए गलत भावना नहीं आनी चाहिए.
- आचार्य चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में बताया है कि एक सज्जन पुरुष कभी भी अपने मित्रों में भेदभाव नहीं करता, एक बार अगर किसी को अपना मित्र कहता है तो तो उसे सच्चे दिन से मित्र मानता है.
और पढ़ें : Chanakya Niti: इस तरह के लोग जीवन भर रहते हैं गरीब, किस्मत भी नहीं देती है साथ..।