अर्थशास्त्री आचार्य चाणक्य जो की एक श्रेष्ठ विद्वान साथ ही अच्छे शिक्षक भी थे और उनकी नीतियों की वजह से एक साधारण-सा बालक चन्द्रगुप्त मौर्य के साम्राज्य की स्थापना हुई और विस्तार भी हुआ. चाणक्य नीति में कई ऐसी बातों का जिक्र किया गया है जो कि व्यक्ति को हर कदम पर काम आती हैं. वहीं चाणक्य नीति में बताया कि अगर कोई शख्स इन 5 महिलाओं का सम्मान करता है तो उसे कभी भी धन-दौलत की कमी नहीं होगी.
Also Read- Chanakya Niti : हमेशा खुद से करें ये 5 सवाल, कभी नहीं रहेंगे परेशान.
चाणक्य ने बताया इन 5 महिलाओं का करें सम्मान
चाणक्य नीति के अनुसार, हर व्यक्ति को अपनी मां का सम्मान करना चाहिए और जो क्यक्ति अपनी माँ का सम्मान करता है उनकी परवाह करता है उसके ऊपर मां लक्ष्मी जी की कृपा हमेशा बनी रहती है. साथ ही ऐसे व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशियां बनी रहती हैं. इसलिए बिना किसी स्वार्थ हमेशा अपनी माँ की सेवा करनी चाहिए.
गुरु की पत्नी का सम्मान
वहीँ चाणक्य नीति के अनुसार, शिष्य जैसे गुरु का सम्मान करता है वैसे ही शिष्य को गुरु की पत्नी का भी सम्मान करना चाहिए क्योंकि गुरु की पत्नीमां के समान होती है और उनका भी उतना ही सम्मान करना चाहिए जितना आप अपनी मां का करते हैं. वहीं ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
पत्नी की मां का सम्मान
जहाँ एक व्यक्ति को अपनी माँ और गुरु की पत्नी का सम्मान करते हैं तो वहीँ एक व्यक्ति को अपनी पत्नी की मां यानि सास का भी सम्मान करना चाहिए. सास का सम्मान करने से मां लक्ष्मी की कृपा होती है और परिवार में भी प्यार बना रहता है.
मित्र की पत्नी
इसी के साथ एक व्यक्ति को अपनी दोस्त की पत्नी को भी हमेशा सम्मान की नजरों से ही देखना चाहिए और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करना चाहिए. इससे रिश्ते में विश्वास और स्नेह बढ़ता है.
राजा की पत्नी
वहीं आचार्य चाणक्य का कहना है कि राजा की पत्नी भी मां के समान ही होती है क्योंकि एक अपनी प्रजा को संतान ही तरह रखता है. इसलिए राजा की पत्नी का भी पूरा सम्मान करें.
चाणक्य नीति में हैं कई सारी नीतियाँ
आपको बता दें, आचार्य चाणक्य इतिहास के एक बड़े अर्थशास्त्री माने जाते है. जहाँ आचार्य चाणक्य की नीति की वजह से चन्द्रगुप्त मौर्य के साम्राज्य की स्थापना हुई और विस्तार हुआ. आचार्य चाणक्य अपनी नीतियों की वजह से प्रसिद्ध हैं. इनकी नीतियां अपनाने से कई तरह की परेशानियों से बचा सकता है साथ ही सफलता भी मिलती है. आचार्य चाणक्य की नीतियों का ही संग्रह चाणक्य नीति है, जिसमें ऐसी नीतियों का जिक्र किया गया है जिन्हें अपना लोग जीवन में सफलता हासिल कर सकते हैं. आचार्य चाणक्य की कई नीतियां हैं और अपनाकर इंसान सफल बन सकता है.