आचार्य चाणक्य जो अर्थशास्त्री, विद्वान साथ ही अच्छे शिक्षक भी थे और उनकी नतियों की वजह से साधारण-सा बालक चन्द्रगुप्त मौर्य के साम्राज्य की स्थापना हुई और विस्तार भी हुआ. चाणक्य नीति में कई ऐसी बातों का जिक्र किया गया है जो व्यक्ति को हर कदम पर काम आती है. वहीं चाणक्य नीति में ये भी बताया है कि विवाहित पुरुषों को दूसरी स्त्रियां क्यों पसंद आती है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं.
बाली उम्र में विवाह होना
चाणक्य नीति के अनुसार, विवाहित पुरुषों को दूसरी स्त्रियां को पसंद आने का पहला कारण बाली उम्र में विवाह होना हैं. बाली उम्र यानि की कम उम्र में जिन युवक-युवतियों का विवाह हो जाता हैं वो लोग दूसरे शख्स को पसंद करने लगते हैं. छोटी उम्र में शादी होना गलत है और इस उम्र में समझदारी कम होती है साथ ही करियर को लेकर इतनी चिंता होती है कि किसी और चीज पर ध्यान नहीं जाता लेकिन जब सब चीजें सही हो जाती है तब इंसान अपनी इच्छाओं पर ध्यान देता है और इस दौरान विवाहित पुरुषों को दूसरी स्त्रियां को पसंद आने लगती है.
शारीरिक संतुष्टि न होना
चाणक्य नीति के अनुसार, पुरुषों को दूसरी स्त्रियां को पसंद आना दूसरा कारण शारीरिक संतुष्टि है जब पति-पत्नी को शारीरिक संतुष्टि नहीं मिलती है. शारीरिक संतुष्टि की कमी के कारण आकर्षण कम होने लगता है तब ऐसे में पुरुषों को दूसरी स्त्रियां पसंद आने लगती है.
संबंध में भरोसा न होना
तीसरा कारण भरोसा है अगर पति-पत्नी के संबंध में भरोसा नही होता है तो इस मामले में भी दोनों को कई अन्य शख्स पसंद आने लगता है और इस वजह से पुरुषों को दूसरी स्त्रियां को और स्त्रियों को दूसरे पुरुष पसंद आने लगते हैं. वहीँ अगर भरोसा बना रहता हैं जो इस संबंध को कोई नहीं तोड़ सकता है.
पार्टनर का मन भर जाना
चाणक्य नीति के अनुसार, अगर शादीशुदा जीवन में अपने पार्टनर से मन भर जाता है और अपन पार्टनर के साथ कुछ भी करने का मन नही करता है तब इस मामले में पुरुषों को दूसरी स्त्रियां पसंद आने लगती है. वहीं अगर दोनों ही एक-दूसरे की केयर करते हैं तो ऐस होने के चांस काफी कम होते हैं.
बच्चों के जरिए रिश्तों में फर्क आना
शादीशुदा जीवन में प्यार तब बढ़ता हैं जब पति-पत्नी मां-बाप बन जाते हैं. तब इस कारण भी पुरुषों को दूसरी स्त्रियां पसंद आती है क्योंकि बच्चे के जन्म के बाद मर्द अपनी पत्नी से दूर जाने लगते हैं क्योंकि पत्नी पति की जगह अपने बच्चे महत्व देने लगती है.
Also Read- Chanakya Niti : हमेशा खुद से करें ये 5 सवाल, कभी नहीं रहेंगे परेशान.