हमने ये बात पहले भी बताई है की भारत शुरू से ही साधु संतों का देश रहा है. ये ऐसा देश है जहाँ के हर गाँव में आपको एक से दो सिद्ध साधु संत मिल ही जाएंगे. भारत के बहुत से ऐसे बाबा है जो काफी ज्यादा फेमस है उदहारण के लिए आप, बाबा रामदेव, आसाराम, और हाल ही में फेमस हुए बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को भी देख सकते हैं. लेकिन इनमे और इनसे हटकर कई ऐसे बाबा भी हैं जिनके पास बेशुमार दौलत है. और इनकी गिनती देश के सबसे धनि करोड़पति बाबाओं में होती है. ये बाबा केवल धर्म की शिख्सा ही नहीं देते बल्कि इन्होने अपना एक बिजनेस एम्पायर भी सेट कर रखा है जीमे से बहुत तो स्कूल कॉलेज चलाते हैं और कई सारे कंपनियां.आज हम आपको भारत कुछ अमीर बाबाओं की नेट वर्थ के बारे में बताएंगे.
विवादित धर्मगुरु नित्यानंद (Swami Nityananda)
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है एक काल्पनिक राष्ट्र की कल्पना करने वाले विवादित बाबा धर्मगुरु नित्यानंद का. ये भारत के सबसे अमीर बाबाओं में से हैं हालांकि ये बात अलग है कि तमाम आरोपों के बाद ये देश छोड़कर विदेश भाग गए हैं.
और इक्वाडोर के पास एक द्वीप खरीदकर रह रहे हैं. यौन शोषण के आरोपी नित्यानंद ने इस द्वीप को उसने कैलासा का नाम दिया है. साल 2003 से यह नित्यानंद संत के रूप में प्रचारित करना शुरू कर दिया था. नित्यानंद के पास कुल 10,000 करोड़ की संपत्ति है. वह दुनियाभर में कई गुरुकुल, आश्रम और मंदिर चल रहे हैं.
ALSO READ: कौन है Murtaza Bhutto जो 27 साल पहले एनकाउंटर में मारा गया, अब इमरान को सताया वैसा ही डर.
योगगुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev)
इन दिनों रामदेव बाबा का नाम चारों और छाया हुआ है. यहां तक कि इनकी फैक्ट्री में बनाए जाने वाला पतंजलि प्रोडक्ट देशभर में फैला हुआ हैं. 1995 के दौरान रामदेव बाबा ने दिव्य योग मंदिर की स्थापना की थी जो आज तक बनी हुई है. यहां तक कि रामदेव बाबा के योगा टीवी पर भी दिखाई जाते हैं. अपनी योगा के दम पर रामदेव बाबा ने सिर्फ भारत में नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी खास पहचान बना ली है. यहां तक कि उनके पास कुल 1600 करोड़ की संपत्ति है.
श्री-श्री रविशंकर (Sri-Sri Ravi Shankar)
बात करते हैं देश के सबसे प्रसिद्ध धर्म गुरु श्री श्री रवि शंकर के बारे में. हैरान करने वाली बात यह है कि 150 देशो मे 30 करोड़ की फैन फॉलोइंग है. इतना ही नहीं बल्कि यह देश भर में कई आयुर्वेदिक दवाइयों का कारोबार भी करते हैं, जिस वजह से इनके पास कुल संपत्ति एक हजार करोड रुपए की है.
ALSO READ: भारत में किस हाल में जी रहा है आज का दलित समाज?
माता अमृतानंदमयी देवी (Mata Amritanandmayi Devi)
माता अमृतानंदमयी देवी को विश्वभर में ‘अम्मा’ के नाम से जाना जाता है. उनके अनुयायी विश्वभर में हैं. अम्मा को उनके मठ की ओर से किए गए सामाजिक कार्यों के लिए जाना जाता है. अम्मा कुल 1,500 करोड़ रुपये की मालकिन हैं.
आसाराम बापू (Asaram Bapu)
रेप के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू (Asaram Bapu) की कुल नेट वर्थ आसाराम ट्रस्ट के अनुसार, 350 करोड़ रुपये है. आसाराम के देशभर में करीब 350 से अधिक आश्रम हैं.
जग्गी वासुदेव (Jaggi Vasudev)
ईशा फाउंडेशन के संस्थापक जग्गी वासुदेव भी करोड़ों के मालिक हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 18 करोड़ रुपये की है. अपने सामाजिक और प्रकृति संरक्षण के कार्य को लेकर वह आमतौर पर चर्चा रहते हैं.