ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफार्म स्विगी को लेकर एक बड़ी खबर समाने आई है और ये खबर आईपीओ (IPO) को लेकर है. दरअसल, खबर है कि जोमैटो के जैसे ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफार्म स्विगी भी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानि IPO लाने वाली है लेकिन जिस तरह जोमैटो (ऑनलाइन) के आईपीओ का हाल हुआ कही स्विगी का हाल भी ऐसा न हो जाए.
Also Read- साल 2023 में इन Mutual funds में कर सकते हैं पैसा इन्वेस्ट.
इस तरह जोमैटो शेयर में आई गिरावट
जानकारी के अनुसार, साल 2021 में जब इंडियन शेयर मार्केट में जोमैटो ने अपना डिलीवरी (IPO) लॉन्च किया था. तब जोमैटो का आईपीओ 14 जुलाई से 16 जुलाई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था. इस आईपीओ को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी. इसे 38.25 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया. वहीं Zomato IPO का प्राइस बैंड 72 रुपये से 76 रुपये था. इसके बाद जोमैटो के शेयर 23 जुलाई 2021 को शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे. BSE पर इसकी लिस्टिंग इश्यू प्राइस के मुकाबले 65.59 फीसदी प्रीमियम के साथ 125.80 रुपये पर हुई थी. 16 नवंबर 2021 को बीएसई पर जोमैटो के शेयर अपने ऑल टाइम हाई 169.10 रुपये के स्तर पर पहुंच गए थे. लेकिन इसके बाद जो गिरावट शुरू हुई, उसने निवेशकों को काफी नुकसान हुआ.
इन कारणों से जोमैटो का आईपीओ हुआ बर्बाद
वहीं इस गिरावट कारण कई और भी पहला कारण जोमैटो के ऊपर भरी कर्ज होना और दूसरा इस कर्ज के बीच आईपीओ लाना. तीसरा रेटिंग के मामले में भी जोमैटो पर नेगेटिव पॉइंट आ रहे है. साथ ही जोमैटो जहाँ 10 मिनट में खाना डिलीवरी करने का वादा करता है तो खाना डिलीवरी के लिए जो राइडर खाना लेकर आ रहा है उसकी इतनी तेजी से आ रहा है जिसको लेकर रिस्क है.
इसी के साथ खाने को लेकर भी जो रिव्यु आया रहे हैं उनको लेकर भी जोमैटो के आईपीओ के रेट गिर गये. वहीं जब Zomato ने Blinkit के सतह हाथ मिलाया तब यह भी घाटे का सौदा हुआ क्योंकि इसके बाद शेयरों में जारी गिरावट और तेजी से शुरू से हो गयी और निवेशकों को हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. वहीं इन सभी वजहों से कारण जहाँ जोमैटो के शेयर अड़े से कम दम में मिल रहे हैं और मुनाफे की कुछ उम्मीद नहीं है तो वहीं स्विगी के आईपीओ के बुरे हाल हो सकते हैं.
स्विगी अगले महीने बाजार में ला सकती है अपना IPO
स्विगी कंपनी ने इंडियन शेयर मार्केट में लिस्ट होने की तैयारी कर रही है और अभी तक कंपनी 8 बैंको से अपनी वैल्यूएशन की बात कर चुकी है. वहीं कहा जा रहा है कि स्विगी अगले महीने बाजार में अपना IPO ला सकती है. वहीं स्विगी की राइवल जोमैटो पहले से ही शेयर मार्केट में लिस्ट हो चुकी है. उसके शेयर्स भी अबतक 54.8% की बढ़ोतरी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में अब फूड डिलीवरी प्लेटफार्म स्विगी ने जोमैटो को टक्कर दे सकती है.
Also Read- Parle-G Success Strategy: ‘Emotional Ads’ से लेकर ‘मिस्ट्री गर्ल’ तक, पारले-जी की कहानी.