Top Earning Railway Stations in India – जब भी हम कहीं घूमने जाने का प्लान बनाते हैं तो लंबे सफ़र के लिए अक्सर हम ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं जिसमे हमें खाने से लेकर हर एक चीज की सुविधा मिल जाती है. और सफ़र में भी सोते वक़्त किसी तरह के झटके महसूस नहीं होते. लेकिन क्या आपने कभी सोचा की आखिर एक रेलवे स्टेशन कितनी कमाई करता है? और कैसे कमाई करता है?
ALSO READ: पंजाब के 10 खूबसूरत पर्यटन स्थल.
आप को ये जानकर हैरानी होगी के देश में भर में कई सारे ऐसे रेलवे स्टेशन हैं जहाँ से सरकार करोड़ों अरबों का मुनाफा होता है. जिसमे हम रेलवे पर देख कर कहते हैं कि भई ये न करो नहीं तो रेल संपत्ति को नुकसान होगा वो आखिर इतने मुनाफे में कैसे जा सकती हैं?
क्या होता स्टेशन के कमाई का जरिया?
आमतौर आप खबरों में सुनते रहते हैं कि इस साल, उस साल रेलवे डिपार्टमेंट हमेशा घाटे में चल रही है. तो भई जब रेलवे इतने घाटे में चल रही है तो इतनी कमाई कैसे हो रही है रेलवे की क्या रिपोर्ट्स फर्जी है? ये आकड़ों के साथ छेड़छाड़ होती है? खैर ये तो जांच का मुद्दा है लेकिन आमतौर पर रेलवे अपने टिकट से कुछ खास रेवेन्यु नहीं करता रेलवे की कमाई का मुख्य जरिया स्टेशन और ट्रेन के अन्दर छपे विज्ञापनों और ट्रेन के अन्दर मिल रहे व्यंजनों से होती है.
जिससे वो एक मोटा रेवेन्यु करते हैं. वरना ट्रेन घाटे में तो क्या सड़क पर पैसे मांगने लग जाए. और इस बात से भी कोई नकार नहीं सकता कि आजकल ज्यादातर सरकारी और प्राइवेट विभागों के एक्स्ट्रा कमाई का जरिया ही विज्ञापन बन गया है.
Top Earning Railway Stations – New Delhi
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है देश की राजधानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का. जहाँ दुनियाभर के लोग नौकरी और घूमने के चक्कर में यहाँ आते हैं. इस स्तैओं की सालाना कमाई 2400 करोड़ रुपये हैं. और यही नहीं नॉन फेयर रेवेन्यु (NFI) के मामले में नयी दिल्ली का रेलवे स्टेशन टॉप पर है. जहाँ से हर साल करीब 4 करोड़ लोग सालाना सफ़र करते हैं.
ALSO READ: ट्रेन में तबीयत खराब होने पर इलाज पाने का तरीका क्या है?
हावड़ा रेलवे स्टेशन (Howrah Railway Station)
कमाई के मामले में पश्चिम बंगाल का हावड़ा स्टेशन दूसरे नंबर पर आता है. यहां से साल भर में 1330 करोड़ रुपये की आमदनी होती है. हालांकि यहां से ट्रेन पकड़ने वाले मुसाफिरों की संख्या नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से करीब 3 करोड़ ज़्यादा है. हावड़ा से सालाना 6.57 मुसाफिर ट्रेन लेते हैं. और नॉन फेयर रेवेन्यु (NFI) के मामले में हावड़ा रेलवे स्टेशन दुसरे नंबर पर है.
हजरत निजामुद्दीन स्टेशन (Hazrat Nizamuddin Station)
दिल्ली का हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन -Top Earning Railway Stations – कमाई के मामले में 1000 करोड़ की सालाना कमाई के साथ तीसरे नंबर पर है. नॉन फेयर रेवेन्यू से कमाई में तीसरे नंबर पर निजामुद्दीन स्टेशन है। हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से सालाना 2 करोड़ से अधिक यात्री सफर करते हैं.
ALSO READ: Expressway: क्या होता है ग्रीनफ़ील्ड एक्सप्रेसवे? जो नोएडा से जोड़ेगा दिल्लीवालों के तार…
सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन (Secunderabad Railway Station)
कमाई के मामले में तेलंगाना का सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन जो कमाई के मामले में 1000 से ज्यादा सालाना कमाई के साथ चौथे नंबर पर है. और इस स्टेशन से हर साल करीब 2 करोड़ लोग सफ़र करते हैं.
चेन्नई सेंट्रल (Chennai Central)
तमिलनाडु राज्य का चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन 940 करोड़ की सालाना कमाई के साथ 5वें नंबर पर है. और इसकी कमाई का मुक्य जरिया भी ज्यादातर टिकट से ज्यादा विज्ञापनों और रेलवे में मिल रहे खानों से होता है.
बाकी 5 स्टेशन
वहीं मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनस 755 करोड़ की कमाई के साथ छठे नंबर पर है. मुंबई का ही लोकमान्य तिलक टर्मिनस 752 करोड़ की सालाना कमाई के साथ सातवें नंबर पर है. गुजरात का अहमदाबाद रेलवे स्टेशन आठवें पायदान पर है और यह मुसाफिरों से 705 करोड़ की कमाई करता है. जबकि बेंगलुरू का SBC स्टेशन 650 करोड़ की कमाई करता है और नौवें नंबर पर है. यात्रियों से कमाई करने वाले टॉप 10 स्टेशनों में पूना दसवें नंबर पर है और यह हर साल मुसाफिरों से 640 करोड़ कमा लेता है.
ALSO READ: इन चार्टर्ड कंपनियां से आप किराए पर हवाई जहाज लेकर कर सकते है दुनिया की सैर.