Best Direction for Sleep in Hindi – अक्सर एक समय आता है जब किसी इंसान का शरीर बहुत थक जाता है और उसे एक अच्छी नींद की जरूरत होती है. वहीं एक स्वास्थ्य जीवन के लिए सोना यानि नींद बहुत जरुरी है और इंसान को 6 से 8 घंटे की नींद लेना जरुरी है. जहाँ एक समय पर अच्छी नींद लेना जरुरी है तो वहीं सोने की दिशा का भी खास ख्याल रखना चाहिए. वास्तु के अनुसार, सोने का दिशा का खास ध्यान रखना चाहिए अगर आप सोने का दिशा का ध्यान नहीं रखते हैं तो आपको नुकसान हो सकता है.
Also Read- कहीं आपके सपने में भी तो नहीं आते पैसे-ही-पैसे?.
पूर्व दिशा में सोना है शुभ
एक रिपोर्ट के अनुसार, देवताओं के राजा इंद्र पूर्व दिशा (East) के स्वामी हैं तो वहीं इस दिशा में सुबह का सूर्य उदय होता है और इस वजह से पूर्व दिशा की ओर सिर करके सोने से स्मृति और एकाग्रता बढ़ती है साथ ही आपका स्वास्थ्य भी अच्छा होता है और छात्रों के लिए यह दिशा अत्यंत ही शुभ मानी गई है. वहीं अगर छात्र इस दिशा में पढ़ने का टेबल या इस दिशा की और पढेंगे तो तो ये दिशा ईन लोगों के शुभ है. लेकिन अगर आप इस दिशा सर की जगह पैर करके सोते हैं या इस दिशा में पीठ करके पढाई करते हैं तो इसे आपको नुकसान हो सकता है साथ ही पत्नी पत्नी भी इस दिशा में पैर करके सोते हैं तो संबंध भी खराब होते हैं.
पश्चिम दिशा में सोने से होते हैं ये फायदे
वहीं पश्चिम दिशा (West) के स्वामी वरुण देवता हैं और इस वजह से इस दिशा में सोने से व्यक्ति के मान-सम्मान, प्रतिष्ठा आदि में बढ़ोत्तरी होती है और अगर आप इस दिशा में सिर करके सोते हैं तो आपको व्यापार को बढ़ाने/नौकरी में तरक्की मिलती है. इसी के साथ पत्नी-पत्नी इस दिशा से सोने से गहरे होते हैं.
Best Direction for Sleep in Hindi
वास्तु के अनुसार, उत्तर दिशा (North) में भी सोना नहीं चहिये. इस दिशा में सोने से नींद में बाधा आती है, और बार-बार आपकी नींद टूट जाती है साथ ही इस दिशा में सोने से धन की भी हानि होती है. वहीं पति-पत्नी के लिए भी ये दिशा सही नहीं है. कहा जाता है इस दिशामें पत्नी पत्नी सोते हैं तो उन दोनों के बच्च लड़ाई होती है साथ ही हर मामलों में बहस होना शुरू होती है.
सोने के दक्षिण दिशा है सबसे उत्तम
वास्तु के अनुसार, दक्षिण दिशा के स्वामी यमदेव है और ये दिशा सने के अच्छी मानी गयी है. इस दिशा में सोने से स्वास्थ्य बेहतर होती है तो वहीं सुख-समृद्धि और यश की प्राप्ति भी होती है. वहीं अगर आप इस दिशा में पैर करके सोते हैं तो इसका उल्टा होता है. वहीँ अगर सोते समय इन बातों का ध्यान करेंगे तो जरुर ही आपको कई सरे फायेदे होंगे.
Also Read- क्या आपके घर में भी दिखता है मकड़ी का जाला? अभी हो जाएं सावधान वरना….