सपने में पैसे आना शुभ या अशुभ – कभी कभी ऐसा होता है कि हम सपनों की दुनिया में खोये हुए हैं और हमारे पास इतने पैसे और सोने चांदी आ गए हो कि हम फूले न समाएं. उस वक़्त सपने ही सपने में हमारी ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता और फिर आ जाती हैं मम्मी जो बाल्टी भर पानी मुह पर डालकर सपने पर पानी फेर देती हैं. लेकिन आज हम न ऐसे सपने देखने वालों के लिए एक खुशखबरी लाये हैं.
दरअसल सपने में किसी भी अवस्था में पैसे गहने देखना कोई आम बात नहीं या फिर कोई संयोग नहीं बल्कि वास्तुशास्त्र के अनुसार इसकी अपनी बड़ी मान्यता है. जो आपको रातों रात रोडपति से करोड़पति बना सकता है बस जरूरत है तो सयंम की और इस लेख को आखिरी तक मैन लगाकर पढने की. बाकी सब ऊपर वाले के हाथ में है. उसके बाद आपके आस पास वाले सलाम सर, सलाम सर ठोकते हुए चलेंगे. खैर इन खयाली पुलाओं में पड़ने से पहले हम खयाली पुलाव को बनाने की विधि के बारे में जानने की कोशिश करते हैं.
ALSO READ: सपने में कुत्ते को देखना शुभ या अशुभ
सपने में पैसे आना शुभ या अशुभ ?
स्वप्न शास्त्र की बात करें तो उसके अनुसार अगर कोई भी व्यक्ति सपने में कहीं से पैसे मिलते हुए देखता है या फिर कोई और आपको पैसे देते हुए दिखाई देता है तो इसे लक्एष्कमी के आगमन के रूप में एक शुभ संकेत माना गया है. और ऐसा सपना देखने वाले व्यक्ति को अचानक से धन लाभ की संभावना होती है. साथ ही साथ भविष्य में आप की आर्थिक स्थिति मजबूत होने की संभावना भी होती है.
खाते में पैसे जमा करते हुए देखना
अगर आप सोते हुए सपने में अपने बैंक में पैसा जमा करते है या फिर किसी भी तरह से पैसों की बचत करते हुए देखते हैं तो इसे एक शुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसा सपना देखने वाले व्यक्ति को आगे आने वाले भविष्य में धन लाभ होने की संभावनाएं होती हैं.
ALSO READ: सपने में घर बनते देखना शुभ या अशुभ, जानिए सबकुछ.
सपने में सिक्के देखना शुभ या अशुभ
वहीँ अगर स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर कोई व्यक्ति सपने में बहुत सारे सिक्के या फिर सिक्कों को खनकते हुए देखता है, तो यह उसके लिए अच्छा नहीं माना जाता. ऐसा भी हो सकता है कि आने वाले भविष्य में उस व्यक्ति को आर्थिक संकटों से जूझना पड़े. इसलिए इस तरह का अगर कोई भी स्वप्ना देखने को मिले तो एकदम सतर्क हो जाना चाहिए.
सपने में पैसा गुम होना
अगर गलती से भी आप सपने में आपको आपका पैसा गम होते हुए दिखाई देता या फिर कटे फाटे नोट दिखाई पड़ जाते हैं तो सतर्तोक हो जाना चाहिए कि ये कोई अशुभ संकेत है. इस सपने का मतलब है कि हो सकता है कि आपको धन हानि हो सकती है.
गड़ा हुआ धन देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि किसी को सपने में गड़ा हुआ धन दिखाई देता है तो इसका अर्थ है कि आपको अचानक ही कहीं से धन मिलने की संभावना है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार इसका सपना देखने वाले व्यक्ति को अज्ञात क्षेत्रों से धन की प्राप्ति हो सकती है.