शुरुआत में आपको भी पुरानी 90s की फिल्मों को देखने का शौक तो जरूरार रहा होगा. जैसे अजय देवगन की दिलवाले या फिर गोविंदा की फिल्म ‘नसीब’ इन सब में आपने इन दोनों कलाकारों को एक बड़ी सी हारमोनियम जैसी चीज को बजाते हुए देखा होगा. दरअसल ये हारमोनियम नहीं पियानो होता है . अब आप ये सोच रहे होंगे की आखिर आज हम अचानक पियानो का ज़िक्र क्यों कर रहे हैं. दरअसल आज वर्ल्ड पिअनों डे है. आपको जानकर हैरानी होगी कि वाद्ययंत्र पियानो दुनिया की सबसे महंगी चीजों में भी शुमार है. दुनिया में 5 ऐसे पियानो भी हैं, जिन्हें खरीदने में अच्छे-अच्छे रईसों के भी पसीने छूट जाते हैं. आइए जानते हैं…
क्रिस्टल पियानो (Heintzman Crystal Piano)
दुनिया के सबसे महंगे पियानो में नंबर-1 पर है क्रिस्टल पियानो (Heintzman Crystal Piano). कनाडा की Heintzman कंपनी द्वारा बनाया गया ये पियानो पूरी तरह क्रिस्टल से बना है. ये पियानो पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट है. इसे जीवन में केवल एक बार ही बजाया गया है, वो भी 2008 के बीजिंग ऑल्मिपिक्स के दौरान. और इसकी कीमत लगभग 27 करोड़ रु है.
जॉन लेनन का स्टीनवे जेड मॉडल (John Lenons Steinway Z Piano)
ये पियानो दुनिया का दूसरा सबसे महंगा पियानो है. ब्रिटेन के प्रख्यात गायक व म्यूजिक डायरेक्टर ने इसी पियानो में उस दौर का सुपरहिट गान ‘इमेजन’ भी बनाया था. इस पियानो की कीमत लगभग 18 करोड़ रुपये है.
रेड पियानो (Red Piano)
स्टीनवे एंड संस का रेड पियानो (Red Piano) रेड ऑक्शन न्यू यॉर्क के लिए बनाया गया था. ये अफ्रीका में एड्स, टीबी और मलेरिया जैसी बीमारियों के लिए चैरिटी के उद्देश्य से बनाया गया था. ये तकरीबन 1.95 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 16 करोड़ रु में बिका था.
साउंड ऑफ हार्मनी पियानो (Sound of harmony piano)
इस लिस्ट में चौथा सबसे महंगा पियानो साउंड ऑफ हार्मनी पियानो (Sound of harmony piano) है. इसकी बॉडी दुनिया की 40 कीमती लकड़ियों से बनी हुई है. वहीं इसकी लिड पर चीन के मशहूर चित्रकार Shi Qi की पेंटिंग नजर आती है.
ALSO READ: जेल में रहने के दौरान अतीक का साम्राज्य संभाल रहे थे ये 10 किरदार…
गैलेक्सी पियानो (Galaxy Piano)
सोने की 24 कैरेट परत और फाइबर ग्लास बॉडी से बना दुनिया का पांचवां सबसे महंगा पियानो है. इस पियोनो की कीमत लगभग 11 करोड़ 50 लाख रु है. दुनिया में केवल पांच गैलेक्सी पियानो बनाए गए हैं, इसे खरीदने के लिए कंपनी को एडवांस में ऑर्डर देना होता है. ये पियानो लग्जरी आइटम की श्रेणी में आता है.