Astronauts Suits – आपने अन्तरिक्ष यान का नाम तो सुना भी होगा? वही अंतरिक्षयान जिसमे नील आर्मस्ट्रांग, कल्पना चावला जैसे एस्ट्रोनॉट्स मंगल की सैर पर गए थे. लेकिन आपने साथ में ये भी देखा होगा कि ये लोग कभी ऑरेंज सूट तो कभी वाइट सूट पहनते है. इसके पीछे भी खास वजह है. कहीं ऐसा तो नहीं कि योगी जी ने उनको भगवा रंग पहनने की हिदायत दे दी हो?
ऐसा तो बिलकुल नहीं होगा. लेकिन इसके इतर जो इसकी मेन वजह है वो इससे काफी अलग है. जब आप टीवी पर किसी नए स्पेस मिशन से संबंधित खबरें देखते हैं तो आपको एस्ट्रोनॉट्स ऑरेंज रंग (Orange Space suit) के सूट में नजर आते हैं. वहीं, जब स्पेस एजेंसियां स्पेस से एस्ट्रोनॉट्स की तस्वीरें शेयर करते हैं तो वो सफेद सूट (White Space Suit) में नजर आते हैं. आइए जानते हैं इन रंगों के सूट में क्या है फर्क?
ALSO READ: बडगाम चॉपर क्रैश : IAF के ग्रुप कैप्टन दोस्त-दुश्मन की पहचान करने…
ऑरेंज स्पेस सूट – What is Advanced Crew Escape Suit (ACES)
सूट के ऑरेंज होने के पीछे एक खास वजह होती है वो हैं इसका दूसरे रंगों से ज्यादा विजिबल होना. इस सूट को एंट्री सूट भी कहते हैं जिसे लैंडस्केप मोड में भी देखा जा सकता है. खासकर समुन्द्र में इसे लांच के वक़्त पहनते हैं. दरअसल, लॉन्च के वक्त आपने देखा होगा कि जो रॉकेट होते हैं वो समुद्र के ऊपर से गुजरते हैं.
ऐसे में अगर लॉन्च के वक्त कोई घटना हो जाए और एस्ट्रोनॉट्स समुद्र में गिर जाएं तो उन्हें आसानी से देखा जा सके. ऑरेंज रंग को आसानी से स्पॉट किया जा सकता है. यही कारण है कि लॉन्च के वक्त और स्पेस से वापसी के वक्त एस्ट्रोनॉट्स ऑरेंज सूट (Astronauts Orange suits) पहनते हैं.
व्हाइट स्पेस सूट – What is Extravehicular Activity Suit (EVA)
ये बात वैज्ञानिक रूप से प्रमिनित है कि सफ़ेद कलर सूरज की रोशनी को रिफलेक्ट करता है. साथ ही, अंतरिक्ष के वातावरण का काले होने की वजह से यहाँ सफ़ेद रंग आसानी से विजिबल हो जाता है. इसलिए स्पेस में एस्ट्रोनॉट्स सफेद सूट (Astronauts White Suits) पहनते हैं.
व्हाइट सूट में वॉटर कूलिंग सिस्टम होता है, जो दूसरे स्पेस में जीवित रहने में मदद करता है. EVA सूट शरीर के पसीने को recycle करता है, जिससे एस्ट्रोनॉट्स (Astronauts suits) विषम परिस्थितियों में भी कूल रहते हैं.