World Laughter Day Jokes – क्या आप जानते हैं कि बातचीत करते समय हम जितनी ऑक्सीजन लेते हैं उससे छः गुना अधिक ऑक्सीजन हम हँसते समय लेते हैं. इस तरह शरीर को अच्छी मात्रा में ऑक्सीजन मिल जाती है. हँसी वास्तव में दुनिया की सबसे अच्छी दवाइयों में से एक है. यह आपके सेहत के लिए अच्छी होती है. यह आपके तनाव को कम करने का अचूक उपाय है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके लिए भी एक दिन निर्धारित किया गया है.
हर वर्ष मई के पहले रविवार को विश्व हास्य दिवस (World Laughter Day) मनाया जाता है. दुनिया के 70 से अधिक देश हर साल World Laughter Day मनाते हैं. 2023 में विश्व हास्य दिवस 7 मई को मनाया जाएगा. हमने आपके लिए कुछ चुटकुले एकत्रित किए हैं, जो आपको केवल विश्व हास्य दिवस के दिन ही नहीं बल्कि साल के हर दिन गुदगुदाने का काम करेंगे.
और पढ़ें: Mothers Day Quotes Hindi : मदर्स डे के दिन अपनी मां को भेजें ये प्यारे संदेश
World Laughter Day Jokes
1. नौकर- मैडम घर में मेहमान आए हैं, शरबत बनाने के लिए नींबू नहीं है, क्या करूं ?
मैडम- अरे डरता क्यों है, न्यू विम बार में है 100 नींबू की शक्ति,डाल दे दो बूंद…!
2. एक पंडित ने नारियल अपने सिर पर तब फोड़ डाला
जब एक लड़की ने उनसे पूछा, पंडित जी,
ये बताइए कि व्रत में सादे पानी की जगह गोलगप्पे का पानी
पिएंगे तो चलेगा?
3. संता अपने पड़ोसी दोस्त बंता से बोला, “आज सुबह तेरे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी.”
बंता- मैं उसे अभी सजा देता हूं.
संता- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है.
बंता- हैरानी से, ‘कैसे?’
संता- मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया.
4. अखिलेश – 2BHK का क्या रेट है?
दुकान वाला- ये ‘मोहब्बत की शरबत’ की दुकान है.
अखिलेश- फिर बाहर ये क्यों लिखा है कि ‘flat 60% off’
5. पत्नी के जन्मदिन पर पति ने पूछा- तुम्हें क्या गिफ्ट चाहिए?
पत्नी की इच्छा नई कार लेने की थी, उसने इशारों में कहा- मुझे ऐसी चीज लाकर दो, जिस पर मेरे सवार होते ही वो 2 सेकेंड में 0 से 80 पर पहुंच जाए.
शाम को पति ने उसे वजन कांटा लाकर दे दिया,पत्नी बेहोश.
6. डॉक्टर- यह सब कैसे हुआ?
घायल मरीज- एक लड़की ने मेरी टांग पर गाड़ी चढ़ा दी.
डॉक्टर- सड़क से दूर, फुटपाथ पर चलना चाहिए था ना.
घायल मरीज- मैं तो गार्डन में लेटा हुआ था.
7. ये जो तुम व्हाट्सएप पर मैसेज़ भेजने के बाद
बार बार दो नीली धारियां चेक करते हो न!
इसे ही शास्त्रों में ‘उतावलापन’ कहा गया है.
8. बैंक कर्मचारी (फोन पर): मैडम आपका अकाउंट हैक हो गया है.
महिला- व्हाट्सएप अकाउंट?
बैंक कर्मचारी- नहीं मैडम, बैंक अकाउंट.
महिला- थैंक गॉड…आपने तो मुझे डरा ही दिया था.
9. टीचर- मैं जो पूछूं उसका जवाब फटाफट देना
संजू- जी सर
टीचर- भारत की राजधानी बताओ?
संजू- फटाफट
टीचर अभी तक संजू को पीट रहा है.
10. पप्पू- तुम ऑपरेशन कराये बिना ही अस्पताल से क्यों भाग आये ?
गप्पू- नर्स बार-बार कह रही थी कि डरो मत , हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा, ये तो बस एक छोटा सा ओपरेशन है.
पप्पू- तो इसमें डरने वाली कौन सी बात है, नर्स सही तो कह रही थी.
गप्पू- अरे वो मुझसे नहीं डॉक्टर से कह रही थी.
विश्व हँसी दिवस 2023 इतिहास
- विश्व हँसी दिवस पहली बार 10 मई 1998 को मनाया गया था.
- इसकी शुरुआत डॉ. मदन कटारिया ने की थी.
- इसका उद्देश्य समाज के बढ़ते तनाव को कम कर उन्हें सुखी जीवन जीने की सीख देना था.
- तब से ही हर वर्ष यह दुनिया के हर हिस्से में मनाया जाने लगा. हर वर्ष इसे मई महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है.
और पढ़ें: Valentine’s Day पर अपने बॉयफ्रेंड को दें ये 5 खास तोहफे, जिससे वो आपके लिए करें स्पेशल फील