आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha)और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की आज 13 मई को सगाई होने जा रही है.सगाई होने जा रही है. हालांकि, दोनों की तरफ से आधिकारिक रूप से सगाई को लेकर ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन जब दोनों एक साथ में मुंबई से दिल्ली आए तो उनके फैंस यकीन हो गया कि राघव और परिणीति अब सगाई कर ही लेंगे.
Parineeti Chopra & Raghav Chadha all set to get engaged today at Delhi. pic.twitter.com/O0Y70TJz3B
— Christopher Kanagaraj (@Chrissuccess) May 13, 2023
ALSO READ: राघव-परिणीति ही नहीं इन नेताओं और अभिनेत्रियों की भी बनी हैं जोड़ियां.
इसलिए अब दोनों की सगाई समारोह के जश्न में रंग जमाने के लिए ढोल- नगाड़े तैयार हो चुके हैं. राघव और परिणीति अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी सफल हैं और दोनों ही नाम के साथ-साथ मोटा पैसा भी कमा रहे हैं. ऐसे में उनकी सगाई पर आज हम जानते हैं कि आखिर ये सगाई करने वाले दोनों नए लविंग बर्ड्स के पास कितनी संपत्ति है और कितने की कमाई कर रहे हैं?
सबसे कम उम्र में राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा
साल 2012 में आम आदमी पार्टी से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले राघव चड्ढा राज्यसभा के सबसे कम उम्र के सदस्य हैं. पिछले साल ही राघव चड्ढा राज्यसभा सदस्य चयनित हुए हैं.
11 नवंबर, 1988 को जन्मे राघव चड्ढा अपने दमदार भाषणों के लिए जाने जाते हैं. सियायत में कदम रखने से पहले राघव चड्ढा एक प्रैक्टिसिंग-चार्टर्ड अकाउंटेंट थे. राघव चड्ढा ने श्याम मालपानी, डेलॉयट और ग्रांट थॉर्नटन जैसी कंपनियों में काम किया है. राघव चड्ढा की कुल संपत्ति की बात करें, तो करीब 50 लाख रुपये बताई जाती है.
राघव चड्ढा की संपत्ति (Raghav Chadha Net Worth)
चुनावी हफलमाने में राघव चड्ढा की ओर दी गई जानकारी के मुताबिक उनके पास एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार है. इसके अलावा उनके पास 37 लाख रुपये का एक घर भी है. 90 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी भी है, जिसकी कीमत फिलहाल 5,00,000 रुपये से ज्यादा है. वहीं, राघव चड्ढा के पास 52,839 रुपये की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी भी है.
राघव चड्ढा ने चुनावी एफिडेविट में बताया था कि उनके पास बैंक में कुल जमापूंजी 14,57,806 रुपये है और बतौर कैश उस वक्त उनके पास 30 हजार रुपये थे, इसके अलावा उन्होंने बॉन्ड्स, डिबेंचर और शेयर्स में 6 लाख 35 रुपये का निवेश किया है.
ALSO READ: एक्टिंग की दुनिया के 5 स्टार झेल चुके हैं आर्थिक तंगी.
परिणीति चोपड़ा की संपत्ति (Parineeti Chopra Net Worth)
सरकारी आकड़ों के हिसाब से माने तो परणीती चोपड़ा राघव चड्ढा से संपत्ति के मामले में बहुत आगे हैं. बता दें कि राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की पढ़ाई लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से हुई है. पिछले कुछ समय से दोनों को एक साथ लंच और डिनर डेट पर देखा गया था. बता दें कि परिणीति और राघव, दोनों दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई करेंगे. सियासेट की रिपोर्ट के अनुसार, परिणीति चोपड़ा की कुल नेटवर्थ 60 करोड़ रुपये बताई गई है. उनकी कमाई का मुख्य जरिया फिल्मों से मिलने वाली फीस और ब्रांड एंडोर्समेंट है.
Parineeti Chopra's Mumbai home decked with lights ahead of engagement with Raghav Chadha.
all set to get engage with the politician Raghav Chadda on 13th May in Delhi. pic.twitter.com/ieCHnnKGVf— Namrata Dubey (@namrata_INDIATV) May 11, 2023
परिणीति चोपड़ा के पास मुंबई में एक लक्जरी सी-फेसिंग अपार्टमेंट है. अगर कार की बात करें, तो उनके पास ऑडी A6, जगुआर एक्सजेएल और ऑडी Q5 जैसी कारें हैं. परिणीति चोपड़ा ए-लिस्ट सेलेब हैं. इनकी इंडस्ट्री में धाक है. हिट फिल्मों के अलावा परिणीति रियलिटी शोज में भी काफी एक्टिव रही हैं. परिणीति चोपड़ा का जन्म 22 अक्टूबर 1988 में अंबाला हरियाणा में हुआ था.