एक्टिंग की दुनिया के 5 स्टार झेल चुके हैं आर्थिक तंगी

5 stars have faced financial crisis
Source- Nedrick news

फिल्म इंडस्ट्री को ग्लैमर की दुनिया कहा जाता है क्योंकि यहां पर कौन अमीर  बन जाए और कौन कब अमीर से फकीर बन जाए इस बात की कोई खबर नही है. इंडस्ट्री में कई एक्टर ऐसी हैं जिन्होंने तिनके से ताज का सफ़र तय किया तो वहीं कुछ एक्टर ऐसे भी जो फेमस हुए और उन्होंने खूब पैसा भी ममय लेकिन एक समय ऐसा जब उन्हें आर्थिक तंगी से जूझना पड़ा. वहीँ इस पोस्ट के जरिए हम आपको इन एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आर्थिक तंगी से जूझना पड़ा.

Also Read- काफी रोमांटिक है इमरान खान की लव स्टोरी, इन बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ जुड़ा था नाम. 

आशीष रॉय

Ashish Roy
Source- Google

इस लिस्ट में पहला नाम अभिनेता आशीष रॉय का है. आशीष कलर्स टीवी के शो ‘ससुराल सिमर का’ में नजर आ चुके हैं और इस दौरान खूब फेमस हुआ और उन्होंने खूब पैसा भी कमाया लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब उन्हें  आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा. वहीं अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए उन्होंने एक समय में इंडस्ट्री के लोगों से आर्थिक मदद मांगी थी.

आदित्य नारायण

udit narayan son Aditya Narayan
Source- Google

इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण भी लिस्ट में शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  उदित नारायण ने इस बात का जिक्र किया था कि वो आर्थिक संकट का सामना कर चुके हैं. एक ऐसा भी समय था जब उनके बैंक खाते में 18 हज़ार रुपए ही बचे थे लेकिन जब सिंगिंग रियलटी शो इंडियन आइडल शुरू हुआ तब उनका सभीसमय शुरू हो गया.

जावेद हैदर

Javed Haider
Source- Google

‘बाबर’, ‘जीनी और जूजू’ जैसे कई शो में एक्टिंग करने वाले जावेद हैदर भी इस लिस्ट में शामिल हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता की सोशल मीडिया पर सब्जियां बेचते हुए वीडियो काफी वायरल हुई थी और खबर छापी की आर्थिक तंगी की वजह से उन्हें ऐसा काम करना पड़ा.

सोलंकी दिवाकर

solanki diwakar
Source- Google

इसी के साथ ‘सोनचिरैय्या’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘तितली’, और ‘कड़वी हवा’ जैसे शो में नजर आ चुके एक्टर सोलंकी दिवाकर आर्थिक तंग से गुजर चुके हैं. एक्टिंग की दुनिया में नजर आने वाले दिवाकर को सड़कों पर फल बेचते हुए देखे गया.

शार्दुल पंडित 

Shardul Pandit
Source- Google

वहीं टीवी के चर्चित शो ‘बंदिनी’ में दमदार किरदार में नजर शार्दुल पंडित भी आर्थिक तंगी झेल चुके हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में शार्दुल ने बताया था कि ‘हेल्थ प्रॉब्लम्स की वजह से वो पिछले 8 महीने से बेरोजगार हैं. एक वक्त ऐसा भी आया जब वह मुंबई और ऐक्टिंग दोनों छोड़ने के लिए तैयार हो गए थे लेकिन दिन बदलने पर वो फिर से इंडस्ट्री में आ गए.

Also Read- साउथ के वो सुपरस्टार्स जो कर चुके हैं 2 से 3 बार शादी. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here