ऑफिस में प्रेग्नेंट महिला को पानी में मिलाकर कलीग दे रही थी जहर, वजह ऐसी कि सुनकर हो जाएंगे दंग!

0
24
A colleague was poisoning a pregnant woman in the office
Source: Google

चीन से जुड़ी एक खबर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और ये खबर भी ऐसी है कि इसे पढ़ने के बाद आपके पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी। खबरों के मुताबिक एक महिला ने अपनी गर्भवती सहकर्मी को ऑफिस में ही जहर देने की कोशिश की। हालांकि, जहर देने के पीछे की वजह कोई निजी दुश्मनी या कोई जादू-टोना नहीं है। वह महिला सिर्फ अपने फायदे के लिए उस बच्चे को दुनिया में आने से पहले ही मार देना चाहती थी। चलिए आपको बताते हैं घटना के पीछे की असली वजह।

और पढ़ें: होटल में छापेमारी में विदेशी महिला के साथ रंगरलियां मनाते पकड़ा गया आईएएस अफसर का पति, पत्नी ने लिया हैरान करने वाला एक्शन!

प्रेग्नेंट महिला को दिया ज़हर

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना हुबेई प्रांत में हुई। एंशी तुजिया में स्थित जल विज्ञान और जल संसाधन जांच ब्यूरो में काम करने वाली एक महिला गर्भवती थी। एक दिन जब वह अपनी मेज से पानी उठाकर पीने लगी तो उसे पानी का स्वाद अजीब लगा। उसने बोतल भी बदली, लेकिन पानी का स्वाद नहीं बदला। जिसके बाद उस गर्भवती महिला को एहसास हुआ कि ऑफिस के पानी में कुछ गड़बड़ है इसलिए उन्होंने सीलबंद पानी लाना शुरू कर दिया लेकिन स्वाद में अभी भी कुछ गड़बड़ थी। तभी महिला ने इस घटना के बारे में अपनी एक दोस्त से बात की।

दोस्त ने मजाक में कहा कि हो सकता है कोई तुम्हें जहर देने की कोशिश कर रहा हो। जिसके बाद महिला ने इस मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया और मामले की जांच करने का फैसला किया। गर्भवती महिला ने बड़ी चालाकी से अपने आईपैड को रिकॉर्डिंग पर कर के अपने डेस्क पर छोड़ दिया, ताकि उसे पता चल सके कि उसके साथ ये क्या हो रहा है। जब महिला ने अपना आईपैड चेक किया तो उसके होश उड़ गए।

वर्कलोड के चक्कर में दिया जा रहा था जहर

आईपैड की रिकॉर्डिंग में महिला ने देखा कि उसकी एक सहकर्मी उसकी पानी की बोतल में पाउडर डाल रही है। इसी पाउडर के कारण पानी का स्वाद उसे अजीब लगने लगा था। सच्चाई सामने आने के बाद जब महिला ने अपने सहकर्मी से इस बारे में बात की तो यह बात सामने आई कि वह महिला की प्रेग्नेंसी लीव को टालना चाहती थी, ताकि उसे अतिरिक्त काम के दबाव का सामना न करना पड़े। काम का बोझ बढ़ने के डर से वह धीमे जहर के जरिए महिला की प्रेगनेंसी को खत्म करना चाहती थी।

आपको बता दें कि जिस विभाग में वह काम करती थीं, वहां भर्ती काफी मुश्किल होती है। ऐसे में ज्यादा मेहनत करने से बचने के लिए उसने ये खौफनाक हरकत की। हालांकि, पीड़ित महिला ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी और अब मामले की जांच की जा रही है।

और पढ़ें: ऑनलाइन ऑर्डर केक खाने के बाद जन्मदिन पर हुई 10 साल की बच्ची की मौत, केक डिलीवरी कंपनी निकली फर्जी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here