National Cancer Awareness Day : कैंसर से बचाव के लिए जाने कुछ जरूरी बातें

Cancer Awareness Day
Source - Google

National Cancer Awareness Day : 7 नवंबर को मनाया जाने वाला राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस एक महत्वपूर्ण और सामाजिक पहल है, जो कैंसर के खिलाफ जन जागरूकता बढ़ाने का प्रयास करता है. यह दिन उन लाखों लोगों को जोड़ता है जो कैंसर से संघर्ष कर रहे हैं या उनके साथी हैं, ताकि हम सभी मिलकर इस महामारी के खिलाफ एकजुट हो सकें.

और पढ़ें : Bhupen Hazarika : महान गीतकार की पुण्यतिथि पर जानिए उनके जीवन के बारे में कुछ खास बातें 

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हमारे देश में अब भी मृत्यु डर में कैंसर से मारने वालों की संख्या अधिक है. भारत में हर साल कैंसर के 1.1 मिलियन नए मामले सामने आते है. इससे भी खतरनाक यह है कि अधिकतर मामलो का पता कैंसर के अंतिम या गम्भीर चरण में जाकर पता चलता है. जिससे हमारे देश का जीवन स्तर प्रभावित होता है. कैंसर जैसे सीरियस बीमारी से निपटने के लिए हमारे देश में कई पहली और कार्यक्रम शुरू किए गए है. जिनमे से एक राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस भी है जो हर साल 7 नवंबर को मनाया जाता है. इस दिवस पर आज हम आपको कैंसर जैसी बीमारी के बारे में जागरूक करने का एक प्रयास में जुड़ते है.

कैंसर क्या है?

कैंसर शरीर की कोशिकाओं के समूह की अव्यवस्थित, असामान्य एवं अनियंत्रित वृद्धि है. यदि कोशिकाओं के समूह की अव्यवस्थित, असामान्य एवं अनियंत्रित की समय पर जांच व इलाज न हो तो यह शरीर के दूसरे हिस्सों में भी फैल सकता है, जिससे इंसान की मौत हो सकती है. कैंसर कई चरणों में होती है , जिनमे से कुछ का इलाज मुमकिन है कुछ का नहीं.

Cancer Awareness Day
Source – Google

राष्‍ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस क्यों मनाया जाता है?

हमारे देश में हर साल 7  नवंबर को राष्‍ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जाता है, कैंसर से पीड़ित लोगो की सहायता की जाती है. कैंसर जैसी बीमारी के लिए लोगो को जागरूक किया जाता है. साथ ही 7  नवंबर को नोबल पुरस्‍कार विजेता वैज्ञानिक मैडम क्‍यूरी का जन्‍म दिन भी है.

कैंसर जागरूकता दिवस पर प्रयास

  • कैंसर जागरूकता के लिए आप इस विषय पर आपनी समझ बढा, और लोगो को भी इसके बारे में जागरूक करे. शुरुवात अपने परिवास और दोस्तों से करे.
  • कैंसर के विभिन्न रूपों, कारणों और इलाज के बारे में जानना कैसे लाभकारी हो सकता है, इसके बारे जानकारी पता करे.
  • कैंसर को रोकने के लिए जागरूकता फैलाएं, इनके कारणों के बारे में लोगो को बताएं इसके बचाव का भी ध्यान रखे.
  • कैंसर उपचार के योगदान में रूचि रखने वाले व्यक्तिओं को कैंसर संगठनों का समर्थन करना चाहिए.

और पढ़ें : भारत में 31 Oct को ही क्यों मनाया जाता है National Unity Day, जानिए क्या है किस्सा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here