उत्तर प्रदेश के लखनऊ से खुदकुशी की एक खबर समाने आई है और ये खुदकुशी की घटना भारतीय जनता पार्टी के विधायक योगेश शुक्ला के सरकारी फ्लैट में हुई है जिसकी वजह से ये मामला इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Also Read- UP: ट्रेन में महिला कांस्टेबल से दरिंदगी करने वाला मुख्य आरोपी हुआ एनकाउंटर में ढेर
बाराबंकी के हैदरगढ़ का रहने वाला था शख्स
जिस शख्स ने बीजेपी के विधायक योगेश शुक्ला के सरकारी फ्लैट में खुदकुशी की है उस शख्स का नाम श्रेष्ठ त्रिपाठी है और इस शख्स की उम्र 24 साल बताई गयी है. वहीं इस मामले पर हजरतगंज इंस्पेक्टर प्रमोद पांडे ने बताया कि युवक बाराबंकी के हैदरगढ़ का रहने वाला था. रविवार देर रात विधायक के निवास फ्लैट नम्बर 804 में ये शख्स अकेला था और रात 11:30 के आसपास उसने फांसी लगाई है. इसी के साथ पुलिस ने ये भी जानकारी दी कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर फ्लैट में दाखिल हुई. जिसके बाद पुलिस ने फंदे से शव को उतारा. वहीं हजरतगंज इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि बाराबंकी हैदरगढ़ निवासी 24 वर्षीय श्रेष्ठ तिवारी बीकेटी विधायक के मीडिया सेल में काम करता था. वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल जायजा लिया पर मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.
फोन करके दी थी खुदकुशी की खबर
वहीं इंस्पेक्टर ने बताया कि श्रेष्ठ ने खुदकुशी करने से पहले किसी एक परिचित या रिश्तेदार को कॉल कर कहा कि वह खुदकुशी करने जा रहा है. जिसको उसने कॉल की थी उस शख्स ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. इसके बाद पुलिस टीम को फ्लैट नंबर 804 में भेजा गया और दरवाजा भीतर बंद था जिसे तोड़कर जब पुलिस भीतर दाखिल हुई तो श्रेष्ठ फंदे से लटका हुआ मिला.
घटनास्थल पर नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
वहीं इस मामले को लेकर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस युवक ने क्यों आत्महत्या की इसको लेकर जांच हो रही है. वहीं पुलिस अधिकारी ने भी कहा कि ये सुसाइड का मामला लग रहा है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह के बारे में पता चलेगा.
इसी के साथ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फ़िलहाल मृतक युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. वहीं इस घटना को लेकर विधायक योगेश शुक्ला की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन भाजपा विधायक योगेश शुक्ला सोमवार सुबह सिविल अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली.