
भारत की देश की आखिरी चाय की दुकान पर अब UPI पेमेंट (payment)की सुविधा मिलेगी। दरअसल, 'India's Last Tea Shop' में डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) की सुविधा मिल रही है. जिसके बाद अब पर्यटक आराम से यहाँ पर UPI पेमेंट करके चाय (Tea) पी सकते हैं.
Also Read- जानिए कौन हैं इसुदान गढ़वी, जो होंगे AAP पार्टी के CM फेस.
देश की आखिरी चाय की दुकान उत्तराखंड (Uttarakhand) में है और जहाँ पर ये दुकान है उस गाँव का नाम माणा है और यहाँ से कुछ ही दूरी पर भारत की सीमा समाप्त हो जाती है और चीन की सीमा लग जाती है जिसकी वजह से इस दुकान को भारत की आखिरी दुकान कहा जाता है।
'India's Last Tea Shop' समुद्रतल से करीब 10,500 फीट की ऊंचाई पर बसी हुई है। वहीं इतनी उच्चाई पर होने के बाद यहां पर डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) की सुविधा शुरू की गयी है। इसआखिरी चाय की दुकान पर काउंटर पर यूपीआई बारकोड रखा हुआ है और ये सुविधा शुरू करना भारत की डिजिटल भारत (Digital India) का उदाहरण है। वहीं 3 नवंबर को एक ट्विटर यूजर ने उत्तराखंड (Uttarakhand) में करीब 10,500 फीट की ऊंचाई वाले गांव में मौजूद एक चाय की दुकान की तस्वीरें शेयर की थीं। इस चाय की दुकान पर लिखा दिख रहा है 'भारत की आखिरी चाय की दुकान'।
आपको बता दें, इस गाँव में कई लाख पर्यटक आते हैं। आखिरी दुकान होने की वजह से लोग यहां पर चाय पीते हैं और यहाँ पर खूब फोटोज भी क्लिक करते हैं।
Also Read- जानिए क्या है आदर्श आचार संहिता, जो चुनाव के दौरान होता है लागू.
No comments found. Be a first comment here!