पश्चिम बंगाल में टीचर भर्ती घोटाले मामले में गिरफ्तार हुए पार्थ चटर्जी को ममता बनर्जी की सरकार ने मंत्रीमंडल से हटा दिया है। साथ ही बयान दिया है कि सारा पैसा एक लड़की से जब्त किया गया है। इसके अलावा बाकी चीजे वे बाद में बताएंगी।
ईडी की रडार पर आने और एसएससी घोटाले में टीएमसी सरकार के मंत्री के फंसने के बाद ममता बनर्जी की सरकार बैकफुट पर नजर आती दिख रही है। ममता बनर्जी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटा दिया है।
ये एक बड़ा खेल है- ममता बनर्जी
साथ ही ममता बनर्जी का दावा है कि ये पूरा मामला एक बड़ी साजिश के तहत रचा गया है। जिसके बारें में वे बाद में बताएंगी। पार्थ को मंत्रीमंडल से हटाने के बाद ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि ये पूरा पैसा अर्पिता के पास से बरामद हुआ है, जिसे बार-बार दिखाया भी जा रहा है। बैठक में उन्होंने पार्थ को हटाने का फैसला लिया। मंत्री पद से पार्थ को बर्खास्त करने पर ममता बनर्जी ने कहा कि टीएमसी एक सख्त पार्टी है, जिसे बदला नहीं जा सकता। ये पूरा मामला एक बड़ा गेम है, इसके बारें में फिलहाल ज्यादा बात नहीं हो पाएगी।
Also Read: WB SSC Scam: अर्पिता मुखर्जी के घर से छापेमारी में अब तक ये हुआ बरामद, 500 करोड़ कैश, गोल्ड समेत इतने और खजाने जब्त
अर्पिता ने किया दावा
वहीं अर्पिता मुखर्जी से (ED) प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ जारी है। अर्पिता ने बड़ा दावा किया है कि उन्हें अपने ही फ्लैट में जाने की इजाजत नहीं थी। ईडी के मुताबिक, आज यानि गुरुवार को अर्पिता मुखर्जी से पूछताछ की गई। इस दौरान अर्पिता मुखर्जी ने बताया कि उन्हें अपने फ्लैट में जाने की अनुमति नहीं थी। वहां सिर्फ पार्थ और उनके कुछ खास लोग ही जाते थे। जहां से बड़ी मात्रा में नकदी, ज्वैलरी और बाकी चीजे जब्त हुई है।
ED की पूछताछ जारी
वहीं इसी संबंध में अब ईडी पार्थ चटर्जी से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान अगर दोनों की बातों में हेरफेर नजर आई तो ईडी फिर दोनों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की कार्रवाई आगे बढ़ाएगी।
रेड में इतने करोड़ बरामद
पश्चिम बंगाल टीचर घोटाला मामले में ईडी ने आज ईडी ने उद्योग मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बारें में पूर्व निजी सचिव (OSD) सुकांत आचार्य को आज ही तलब किया है। वहीं अर्पिता मुखर्जी के दो फ्लैटों पर मारी गई रेड के बाद अब तक कुल 53 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी, सोना, विदेशी करेंसी के साथ और भी कई सामान जब्त किए गए है।
बीजेपी ने निकाली ‘चोर धरो, जेल भरो रैली’
इधर, कोलकाता में आज बीजेपी ने ‘चोर धरो, जेल भरो’ रैली निकाली और चटर्जी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की। इस रैली का नेतृत्व प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने किया। इस बीच, शिक्षक भर्ती से वंचित रहे आंदोलनकारी उम्मीदवारों से टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने बात की। साथ ही कल उनसे मुलाकात भी कर सकते हैं।
दोषी मिलने पर होगी सजा- ममता बनर्जी
बता दें कि पार्थ की गिरफ्तारी के बाद भी ममता बनर्जी का बयान सामने आया था। जहां उन्होंने कहा था कि अगर मेरे पार्टी के लोग चाहे वो कोई भी हो दोषी पाए गए तो, मैं खुद उन्हें कानून के हवाले कर सजा दिलवाऊंगी। लेकिन कोई जानबूझकर मेरी छवि खराब नहीं कर सकता। वहीं पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी 3 अगस्त तक ईडी की हिरासत में रहेंगे।