शादी का झांसा देकर लड़के से 8 साल तक करती रही प्यार का नाटक, लड़कीवालों ने घर बुलाकर कर दिया मर्डर!

शादी का झांसा देकर लड़के से 8 साल तक करती रही प्यार का नाटक, लड़कीवालों ने घर बुलाकर कर दिया मर्डर!

प्रेम-प्रसंग की वजह से की गयी हत्या 

दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर एक में एक घटना की खबर आई है और ये घटना प्रेम-प्रसंग की वजह से एक व्यक्ति की हत्या करने की  है. दरअसल, यहाँ पर एक व्यक्ति की हत्या करने की खबर मिली है  क्योंकि वो एक उच्च जाति की लड़की से प्यार करता था. जिसकी वजह से उस लड़की के परिजनों से इस लड़के को जान से मार दिया और इस बात की जानकारी पुलिस को व्यक्ति के भाई ने दी है.

Also Read- बाल विवाह मामले में असम पुलिस की सख्त कार्रवाई, 4000 मुकदमों में अबतक 2000 लोग हुए गिरफ्तार..

जानिए क्या है मामला 

ये मामला जून 2022 का है,  जब एक गुड्डू नाम के शख्स ने अपने भाई रंजीत के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए पुलिस से मदद मांगी थी. लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज नहीं करी और मामले को टालते रहे. वहीं इस मामले के 7 महीने गुजरने के बाद गुड्डू ने DSP ऑफिस जाकर पुलिस की मदद मांगी और DSP ऑफिस में इस मामले की शिकायत करी जिसके बाद DSP के आदेश पर मामला दर्ज हुआ और गुड्डू के भाई की रंजीत को लेकर पुलिस से करवाई करने की मांग करी.

8 साल से था रिश्ता 

गुड्डू ने FIR दर्ज करवाते हुए जानकारी दी कि वो जिला हरदोई का रहना वाला है और वो पेशे से धोबी है साथ ही प्रेस का काम भी करते हैं. गुड्डू आरोप लगाते हुए बताया है कि मेरा भाई एक नेहा नाम की लड़की से 8 साल से बात करता था और ये लड़की ग्राम बम्हेटा में शिव मंदिर के पास मंगल बाजार के सामने रहती थी. वहीं इस लड़की के परिवार वालों ने गुड्डू को एक समय पर खूब मारा था और इस दौरान ही उन्हें इस प्रेम-प्रसंग की जानकारी मिली. उसने ये भी बताया कि  जब उसके भाई को मारा-पीटा गया उसके बाद राजमंदी करवाकर मामले को निपटा दिया और बाद में भाई को अपने जाल में फंसाकर शादी करने का वादा किया.  इस दौरान वो उसे अपने घर में रखती थी और वो जो भी कमाता उससे वो रुपये ले लिए जाते थे. वहीं लड़के के भाई ने ये भी बताया कि मेरे भाई ने अपनी कमाई से एक प्लाट भी लिया था वो भी हड़प लिया साथ ही उसके भाई की मदद से नेहा के माता-पिता ने 2-3 लाख के जेवर भी बनवाए और उसके बाद नेहा के परिवार वालों ने उसे मरवा दिया है. 

तालाब में मिला शव 

वहीं DSP आदेश पर करवाई की गयी तो नेहा का परिवार वालो को रिमांड लिया गया और नेहा के भाई ने खुलासा किया कि उसने पिता और मामा ने मिलकर रंजीत की हत्या कर दी है और उसके बाद चिपयान तालाब में रंजीत का शव फेक दिया जिसके बाद पुलिस ने चिपयान तालाब का दौरा किया और वहां से उन्हें एक कंकाल बरामद किया और रंजीत के भाई को इसकी जानकारी दी और इसके बाद रणजीत के परिवार ने कपड़ो से अपने भाई की लाश को पहचान करी. जिसके बाद अब लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं अब रंजीत ने घरवालो ने पुलिस से गुजारिश करी है कि वो इस मामले की सही करवाई करने और उसने न्याय दिलाए. 

रंजीत के पास थे नेहा की अश्लील वीडियो और फोटो

इसी के साथ नेहा के भाई के पूछताछ के दौरान खुलासा किया है कि रंजीत के पास उनकी बहन नेहा के अश्लील विडियो और फोटो थे और इन विडियो और फोटो की वजह से वो नेहा पर शादी करने का दवाब बनाता था सहेज्सिएक बाद नेहा के परिवार वालने ने रंजीत को घर बुलाया और उसने अपन मामा और परिवार वालों की मदद से रंजीत को मारने की साजिश रची और इन लोगों ने गला दबाकर रंजीत की हत्या कर दी

पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार 

वहीं अब नोएडा पुलिस ने इस हत्याकांड के सिलसिले में सोमवार की सुबह करीब 11 बजकर 45 मिनट पर थाना वेवसिटी के शाहपुर बम्हैटा से रंजीत की गर्लफ्रेंड नेहा समेत 5 आरोपियों   रामबाबू दूबे पुत्र रामाशीष (48 वर्ष) ,शुभम कुमार दूबे उर्फ शिवम पुत्र रामबाबू (20 वर्ष) , बीना देवी पत्नी रामबाबू दूबे उम्र 45 वर्ष , नेहा पुत्री रामबाबू दूबे उम्र (23 वर्ष) और मनीष कुमार   को गिरफ्तार किया है. 

Also Read- FPO वापस लेने के बाद अब योगी सरकार ने दिया अडानी ग्रुप को बड़ा झटका, 5,400 करोड़ का टेंडर किया कैंसल.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here