बाल विवाह मामले में असम पुलिस की सख्त कार्रवाई, 4000 मुकदमों में अबतक 2000 लोग हुए गिरफ्तार.

By Reeta Tiwari | Posted on 4th Feb 2023 | देश
Child marriage case

बाल विवाह  मामले में असम पुलिस ने किए 2000 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

असम (Assam) में बाल विवाह (child marriage) मामले में अबतक 2100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) भुइयां ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, “बाल विवाह के मामलों में गिरफ्तारी के आंकड़े बढ़ गए हैं. आज सुबह तक, पुलिस ने राज्य भर में 2,170 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था और ये सिलसिला अभी और आगे बढेगा.

Also Read- दिल्ली में हुए शराब घोटाले को लेकर बीजेपी ने किया AAP मुख्यालय में जमकर हंगामा, इस्तीफे की मांग करते हुए कार्यकर्ताओं ने लगाए चोर के नारे.

DGP ने कांफ्रेंस में बताया पूरा मामला

असम पुलिस (Assam police) के महानिदेशक (डीजीपी) जीपी सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में  कहा कि राज्य भर के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में बाल विवाह से संबंधित 4,074 मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में 52 पुजारी और काजी हैं जो बाल विवाह में शामिल थे. सबसे ज्यादा लोगों को धुबरी, बारपेटा, कोकराझार और विश्वनाथ जिलों से गिरफ्तार किया गया है. डीजीपी सिंह ने ये भी बताया कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पुलिस को जांच करने का निर्देश दिया था क्योंकि उन्हें इनपुट मिला था कि राज्य में बाल विवाह बड़े पैमाने पर हो रहा है.

महीने पहले मुख्यमंत्री ने दी थी जानकारी 

डीजीपी ने बताया की, ‘करीब दो महीने पहले मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा सरमा ने पुलिस को ये बताया था कि स्टेट की कई हिस्सों में बाल-विवाह बहुत तेज बढ़ रहा है और मामले की जांच का निर्देश दिया था. मुख्यमंत्री के सूचना और निर्देशों के बाद, सभी जिला एसपी को संबंधित गाँव रक्षा दलों, गांव बुरास, विभिन्न समुदायों के प्रमुखों और विभिन्न समुदायों के प्रमुख लोगों के संपर्क में रहने के लिए कहा गया था और उसके आधार पर हमने देखा है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में बाल विवाह बहुत धड़ल्ले से बढ़ रहा है.

POCSO और IPC की धाराओं के अंतर्गत ज्यादातर मामले

ज्यादातर मामले पॉक्सो अधिनियम और आईपीसी की धाराओं के विभिन्न प्रावधानों के तहत दर्ज किए गए हैं और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों को अदालत में पेश किया जाएगा. इस बीच, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने सूचित किया था कि आने वाले दिनों में राज्य में बाल विवाह के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. इसी के साथ मामले में AIIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सरमा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, “जिनकी शादी हो चुकी है उन लड़कियों का आप क्या करेंगे?’ उन्होंने इस दौरान चिंता जाहिर की है कि उन लड़कियों का क्या होगा जिनकी शादी पहले ही हो गई है. उन्होंने कहा, ‘उनकी देखभाल कौन करेगा? आपने(असम सरकार) 4,000 मामलें दर्ज़ किए. क्या आप नए स्कूल क्यों नहीं खोल रहे हैं? 

Also Read- दिल्ली फिर हुई शर्मसार, 10वीं की छात्रा का किडनैप कर किया रेप, विरोध करने पर बुरी तरह किया जख्मी.

Reeta Tiwari
Reeta Tiwari
रीटा एक समर्पित लेखक है जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करती है। रीटा पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, विदेश, राज्य की खबरों पर एक समान पकड़ रखती हैं। रीटा नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करती है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.