अलीगढ से सांसद सतीश गौतम का एक वीडियो सामने आया है और इस विडियो में सांसद सतीश गौतम मंच पर एक महिला विधायक मुक्ता राजा के कंधे पर हाथ रखते हैं और उसके बाद इस महिला का हाथ पकड़ लेते हैं. इस पूरी घटना का ये विडियो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं कहा जा रहा है कि इस घटना के बाद विधायक को अपनी कुर्सी बदलनी पड़ी और वह दूसरी जगह जाकर बैठ गईं.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर सांसद ने की ये हरकत
जानकारी के अनुसार, महिला विधायक के कंधे पर हाथ रखना और उसके बाद उसका हाथ पकड़ने की ये घटना 25 सितंबर की श्रीराम बैंक्वेट हॉल की है. जहाँ पर कोल विधायक अनिल पाराशर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया था. वहीं इस कार्यक्रम में परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय भी शामिल हुए थे. मंच पर पूर्व महापौर शकुंतला भारती और भाजपा की कार्यकारिणी सदस्य पूनम बजाज भी मौजूद थीं. इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह भी मौजूद थीं साथ ही मंच पर शहर विधायक मुक्ता राजा भी मौजूद थीं. वहीं सांसद सतीश गौतम भी थे.
महिला सुरक्षा के दावे करने वाले वाले भाजपाई महिलाओं की इज्जत क्या इस प्रकार करते हैं ? अलीगढ़ में भाजपा सांसद सतीश गौतम का वीडियो जोरों शोरों से वायरल हो रहा हैं, सतीश गौतम अपनी ही पार्टी की महिला विधायक के कंधे पर हाथ रखकर बात करते नजर आ रहे हैं. सांसद की हरकत से विधायिका मुक्ता… pic.twitter.com/Ovtrb32JrE
— Nedrick News (@nedricknews) September 30, 2023
महिला विधायक को बदलनी पड़ी अपनी सीट
वहीं वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शहर विधायक मुक्ता राजा के ठीक बगल भाजपा सांसद सतीश गौतम बैठे हैं. इस दौरान सांसद पहले अपना हाथ रखकर विधायक के हाथ पर रखते हैं इसके बाद वो उनका हाथ पकड लेते हैं. वहीं सांसद की इस हरकत पर विधायक खुद को असहज महसूस करती हैं और कुछ ही देर बाद वह अपनी कुर्सी बदल देती हैं. इसके बाद दूसरी जगह जाकर बैठ जाती हैं. वहीं इस विडियो के समाने आने के बाद कई सारे लोग इस विडियो के जरिए बीजेपी पर निशाना पर ले रहे हैं और इस विडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. वहीं इस समय ये विडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.
पूर्व बीजेपी विधायक संजीव राजा की पत्नी है मुक्ता राजा
मुक्ता राजा पूर्व भाजपा विधायक संजीव राजा की पत्नी हैं. संजीव राजा का आठ महीने पहले निधन हो गया था. 22 साल पहले संजीव राजा के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा और ट्रैफिक पुलिस से मारपीट का मामला दर्ज हुआ था. मामले में संजीव राजा को स्थानीय कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई थी. इसके चलते वह चुनाव नहीं लड़ सके थे. इस पर उन्होंने पत्नी मुक्ता राजा को चुनावी मैदान में उतारा था. मुक्ता राजा अलीगढ़ शहर सीट से विधायक चुनी गईं. विधायक चुने जाने के बाद मुक्त राजा ने विधानसभा में पहले दिन संस्कृत में शपथ लिने के दौरान वो चर्चा में आई थी.
Also Read-कौन हैं भाजपा नेता पंकजा मुंडे, जिनकी फैक्ट्री से 19 करोड़ रुपये की संपत्ति की गयी जब्त.