पंजाब पुलिस ने गुरुवार को कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा के खिलाफ के बड़ी कारवाई की है. दरअसल, पंजाब पुलिस ने गुरुवार सुबह-सुबह चंडीगढ़ में सुखपाल खैरा के घर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई. वहीं सुखपाल खैरा ने खुद फेसबुक पर लाइव आकर इसकी जानकारी दी.
Also Read- मेनका गांधी ने ISKCON पर लगाया ये बड़ा आरोप, इस्कॉन ने भी दिया जवाब, जानिए क्या है मामला.
जानिए क्या है मामला
ये मामला एनडीपीएस का है जो 9 साल पहले 2015 में कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा के खिलाफ दर्ज हुआ था. वहीं साल 2015 में गिरफ्तार किए गए कुछ ड्रग्स तस्करों की गवाही के बाद कोर्ट ने खैरा को समन जारी किया था उनके ऊपर आरोप था कि उन्होंने अपनी पर्सनल सेक्रेटरी के मोबाइल से ड्रग्स तस्करों से बातचीत करते थे. उस दौरान पुलिस ने तस्करों के पास से 24 सोने की बिस्किट, दो पाकिस्तानी सिम कार्ड, 2 किलो हेरोइन और इसके साथ एक देशी पिस्तौल बरामद किया था.
वहीं इस मामले में गिरफ्तार किए गए गुरदेव सिंह, मंजीत सिंह, हरबंस सिंह और सुभाष चंदर समेत 9 तस्करों को अक्टूबर 2017 में सजा सुनाई गई थी. आरोपपत्र के अनुसार, फाजिल्का ड्रग तस्करी रैकेट के नेता गुरदेव सिंह के साथ सुखपाल खैरा का संबंध पाया गया था. खैरा पर गुरदेव सिंह को शरण देने का भी आरोप था. खैरा के खिलाफ प्राथमिक आरोपों में तस्करों के एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का समर्थन करना, उसे आश्रय देना और ड्रग तस्करों से वित्तीय लाभ प्राप्त करना आदि शामिल था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है. वहीं इस मामले को लेकर पंजाब पुलिस ने जानकारी दी है कि उन्हें सिर्फ पूछताछ के गिरफ्तार किया गया है
वहीं जब सुखपाल सिंह खैरा को गिरफ्तार किया गया, उस वक्त वे फेसबुक पर लाइव थे. वहीं सोशल मीडिया पर आई उनकी विडियो में देखा जा सकता है कि विधायक पानी पीने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पानी भी पीने का मौका नहीं मिला और पंजाब पुलिस विधायक को गिरफ्तार कर ले गई.
कौन हैं सुखपाल सिंह खैरा?
कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा कपूरथला जिले के रामगढ़ गांव से पंचायत सदस्य के रूप में राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. सुखपाल खैरा 1997 में कांग्रेस में शामिल हुए और 1997 में ही पंजाब युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष बने थे. वहीं दो साल बाद यानी 1999 में पंजाब कांग्रेस ने उन्हें सचिव बनाया और इसके बाद 2005 में वे कपूरथला जिले के कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष चुने गए.सुखपाल सिंह खैरा, शिरोमणि अकाली दल के दिग्गज नेता सुखजिंदर सिंह खैरा के बेटे हैं और सुखपाल खैरा ने सबसे पहले 1997 और 2002 में विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गये. इसके बाद उन्होंने 2007 में वे एक बार फिर भुलत्थ विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे और इस चुनाव में जीतकर वो विधानसभा पहुंचे.
AAP में भी हुए थे शामिल
वहीं साल 2017 में सुखपाल सिंह खैरा आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए. AAP ने खैरा को पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया था, लकिन 2018 में उन्हें इस पद से AAP ने हटा दिया. इसके बाद खैरा ने 2019 में AAP के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. AAP से इस्तीफा देने के बाद खैरा फिर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. फिलहाल, वे भुलत्थ विधानसभा से विधायक हैं.
Also Read- कौन हैं भाजपा नेता पंकजा मुंडे, जिनकी फैक्ट्री से 19 करोड़ रुपये की संपत्ति की गयी जब्त.