दिल्ली के प्रगति मैदान में हुआ International Trade fair का आगाज
दिल्ली (Delhi) के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में सोमवार से 41वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (International trade fair) का आगाज हो गया है. वहीं 14 नवम्बर से चलने वाला यह मेला 27 नवंबर तक चलेगा. वहीं इस मेले को लेकर आयोजकों और इस मेले में शिकरत करने वाले लोगों के बीच खास उत्साह है क्योंकि कोरोना वायरस (corona virus) संक्रमण के चलते 2 साल बाद इस मेले (fair) का आयोजन किया जा रहा है.
Also Read- इस वजह से गायब हुए 2000 का नोट.
इन दो थीम पर होगा ट्रेड फेयर
वहीं 14 से 27 नवंबर तक चलने वाले इस मेले का थीम इस बार Vocal for local, local to global रखी गई है और इस बार ये ट्रेड फेयर पहले से अधिक क्षेत्रफल में लगाया जा रहा है. वहीं इस ट्रेड फेयर का समय सुबह 10 बजे से शाम 7.30 बजे तक रहेगा.
जानिए कितनी में मिलेगी टिकट
ट्रेड फेयर में एंट्री के लिए पास और टिकट (Ticket) लेना जरूरी होगा. व्यस्क को मेले में जाने के लिए टिकट के दाम 80 रुपये चुकाने होंगे, वहीं बच्चों के लिए टिकट का दाम सिर्फ 40 रुपये रखा गया है. वहीं वीकेंड पर यहाँ से टिकट का दाम 150 और बच्चों के लिए 60 रुपये का टिकट लेना होगा.
दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने खास तैयारी
इस 41वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक मैनेजमेंट का प्लान तैयार कर लिया है. वहीँ इस 18 तारीख तक केवल स्पेशल पास धारकों को ही एंट्री मिलेगी, लेकिन 19 तारीख से आम लोगों की एंट्री खुल जाएगी.